रूदौली। मरीज को लेकर बाइक से सरकारी अस्पताल जा रही आशा बहु समेत दो को अज्ञात पिकप ने रौंद दिया ।हादसे में तीनो लोगो बुरी तरह घायल हो गए । घटना कोतवाली रूदौली क्षेत्र के बारी गांव के पास दोपहर लगभग 11 बजे के आस पास की बताई जा रही है।ज्ञातव्य हो कि बारी निवासी संगीता देवी पत्नी बिक्रम लगभग 34 वर्ष जो कि स्वास्थ्य विभाग में आशा बहु के पद पर तैनात है ।मंगलवार को गांव की ही निवासनी रामा देवी पत्नी राम मूरत लगभग 35 को बारी गांव के निवासी अनिल कुमार के साथ बाइक पर बैठाकर इलाज हेतु सरकारी अस्पताल जा रही थी । जैसे ही बारी मोड़ के पास पहुची की रूदौली की तरफ से बकरियों से भरी आ रही पिकप ने जोरदार टक्कर मार दी ।ग्रामीणों व राहगीरों के सहयोग से घायलो को सीएचसी रूदौली भेजवाया जहां तैनात डॉ मोइनुद्दीन ने प्राथमिक उपचार के बाद आशा बहु की हालत नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया जबकि बाकी घायलो का इलाज चल रहा है।इस बाबत कोतवाल रूदौली विश्वनाथ यादव ने बताया कि अभी तक तहरीर नही मिली तहरीर मिलते कार्यवाही की जाएगी।
अस्पताल जा रही आशा बहु समेत दो को पिकप ने रौंदा
39
previous post