सोहावल।कोरोना की जांच भी अब फर्जी नाम पते से करायी जा रही है। अपना नाम पता छिपाने के लिए जांच कराने वाले संभावित मरीज दूसरे नाम और ग्राम का पता लिखा कर अपनी जांच करा रहे है। शुक्रवार को जारी हुई पाजिटिव मरीजों की सूची में तीन नाम सी एच सी सोहावल से जुड़े ग्राम तहसीनपुर से सम्बद्ध दिखाए गये। लेकिन जब इनके मोबाइल नंबरों पर स्वास्थ्य विभाग ने सम्पर्क कर जानकारी लेनी चाही तो सभी मरीज लखनऊ के पते पर निकले। इनका इस क्षेत्र से कोई लेना देना नहीं पाया गया। तहसीनपुर के नाम दर्ज पाये गए पाजिटिव दिनेश त्रिपाठी उम्र 43 वर्ष कल्पना त्रिपाठी उम्र 42 वर्ष व बिष्णु दत्त के सम्बंध में पूंछे जाने पर सी एच सी प्रभारी डा0 ए के सिंह ने बताया कि तीनों मरीज लखनऊ के है।इन्होंने गलत नाम पते से जांच कराई थी। फोन करने पर इनकी मौजूदगी तहसीनपुर की जगह लखनऊ में मिली है।
अब फर्जी नाम पते पर भी हो रही कोरोना की जांच
25
previous post