अपहृत मनोज शुक्ला के शव की पहचान के बाद लोगों मेंं आक्रोश

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

गोण्डा जनपद के मसकनवा रेलवे ट्रेक पर मिला था शव, बिना 72 घंटे इतजार किये लावारिश रूप में कर दिया गया अन्तिम संस्कार

अयोध्या। विगत 12 जून को फैजाबाद नगर के सिविल लाइन्स स्थित एक होटल से धारा रोड निवासी अपहृत युवक मनोज शुक्ला के शव की शिनाख्त होने के बाद परिजनों के साथ सैकड़ों लोगों ने शहर के रिकाबगंज चैराहे पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
शनिवार की दोपहर यह जानकारी मिली कि अयोध्या से सटे गोंडा जनपद के मसकनवा इलाके में तीन दिन पहले एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला था जिसके बाद पुलिस ने शव के शिनाख्त की कोशिश भी ढंग से नहीं की और बिना 72 घंटे इंतजार किये लावारिस के रूप में मनोज शुक्ल का अंतिम संस्कार कर दिया वहीं मृतक की तस्वीर और कपड़ों के जरिए मृतक के परिजनों ने मनोज शुक्ला की शिनाख्त की है घर के बेटे की मौत से आहत परिवार और मोहल्ले के लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया और पहले उन्होंने पुलिस लाइन और शहर के सिविल लाइन इलाके में सड़क पर हंगामा किया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आशीष सिंह ने उनके बेटे का पहले अपहरण किया और उसके बाद पीट-पीटकर हत्या करने के बाद उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।
उक्त प्रकरण में शनिवार को जहा पीड़ित परिवार डिप्टी सीएम केसव मौर्य से मुलाकात अपह्रत युवक की खोज व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग किया। वहीं देर शाम जब पीड़ित परिवार एसएसपी से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे तो वहां स्वयं न मिलकर एसपीसिटी अनिल सिंह सिसोदिया को भेजा। वही एसपीसिटी ने पीड़ित परिवारों से कहा कि इस मामले में आशीष सिंह निर्दोष हैं। जिस पर पीड़ित परिवार भड़क गया और एसपीसिटी अनिल सिंह सिसोदिया व नगर कोतवाल के खिलाफ पहले पुलिस लाइन चैराहा जाम करने की कोशिश किया। जिन्हें पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। उसके बाद परिवार अपने सैकड़ो समर्थको के साथ रिकाबगंज चैराहा पहुंच कर जाम कर धरने पर बैठ गया। मामले की सूचना मिलने पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता तेज नारायण पांडेय अपने समर्थकों के साथ धरना स्थल पहुँच कर उनका समर्थन किया। धरने पर बैठे लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि वह आरोपियों से मिल कर मामले को रफ दफा करने पर लगे हैं। परिवार का यह भी आरोप है कि अपरहण हुए मनोज शुक्ल का शव भी मिल गया है परन्तु पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही हैं। परिवारीजनों का कहना है मनोज की हत्या के पीछे आशीष सिंह का हाथ है लेकिन पुलिस उसे बचाने की कोशिश कर रही हैं। वही धरना दे रहे लोगो ने एसपीसिटी व नगर कोतवाल को बर्खास्त करने की मांग करते हुए पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया हैं।
सपा प्रदेश प्रवक्ता तेज नारायण ने कहा कि प्रदेश के सिलसिलेवार हत्यायों की कड़ी में आज फैजाबाद नगर में हुई अपहृत युवक की हत्या ने एक और इजाफा कर दिया। वही आज हत्या के विरोध में रिकाबगंज पुलिस चौकी के पास पीडित पक्ष के सैकड़ों समर्थक एकत्रित होकर एस पी सिटी मुर्दाबाद के नारे लगाकर प्रदर्शन करने लगे। उनका आरोप है एस पी सिटी अनिल सिंह सिसोदिया ने पैसे का लेनदेन कर मामले को सुलझाने में जानबूझकर देरी किया। सूचना है अपहृत युवक मनोज शुक्ला की बडी मसकनवा के पास जली हुई हालत में मिली। सूत्र से पता चला अपहृत युवक की हत्या अपहरण वाले दिन ही 12 जून को कर दी गयी थी, पुलिस मामले को दबाने में जुटी रही।परंतु आज उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद से पीड़ित परिवार के मिलने के बाद पोलिस पर दबाव बढ़ने से बॉडी की बरामदगी दिखानी पड़ी।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya