हालत गम्भीर, ट्रामा सेंटर रिफर
मिल्कीपुर-फैजाबाद। खंडासा थाना क्षेत्र के मथुरा गांव में नलकूप पर सोने जा रहे ५० वर्षीय अधेड़ पर घात लगाकर बैठे युवक ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल को सूचना पाकर मौके पर पहुंची १०० डायल पुलिस टीम ने जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
खंडासा थाना क्षेत्र के मटेरा गांव में रविवार की रात करीब ८ बजे ५० वर्षीय श्याम लाल यादव अपने निजी नलकूप की रखवाली करने जा रहे थेे। वह अपने नलकूप के पास स्थित खेतों के करीब पहुंचेे ही थे तभी पहले से ही खेत में घात लगाकर बैठे दो युवकों ने अधेड़ के ऊपर चाकू से सिर तथा हाथ वह पीठ में जमकर घातक वार कर दिए हमले के बाद लहूलुहान होकर अधेड़ मौके पर ही गिर पड़ा। चीख पुकार सुनकर गांव से तमाम लोग मौके पर पहुंच गए उधर लोगों के आने की आहट पाकर हमलावर युवक मौके से भाग निकले। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने १०० नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची खंडासा और कुमारगंज थानों की पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में घायल अधेड़ को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा पहुंचाया सीएचसी के डॉक्टरों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।.जिला अस्पताल पहुंचाया अस्पताल के डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। हमलावरों में एक युवक की पहचान बड़कऊ यादव निवासी अटेसर थाना खंडासा के रूप में हुई है जबकि दूसरा युवक पहचाना नहीं जा सका है। घटना के मामले में जमीनी विवाद बताया जा रहा है। जिसमें श्यामलाल के विपक्षी के दामाद बड़कऊ ने अपने साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। चौकी इन्चार्ज खंडासा अंजनीकुमार ने बताया कि बड़कऊ पुत्र राजाराम व एक अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.