जनपद के 50 विद्यालयों में है एकल शिक्षक
अयोध्या। बेसिक शिक्षा विभाग की बैठक में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने उन विद्यालयो जो अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा हेतु चिन्हित किये है में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने हेतु 3 दिन के अन्दर परीक्षा कराकर योग्य शिक्षक की तैनाती के साथ अध्यापकों के समायोजन की सम्पूर्ण प्रक्रिया यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती अमिता सिंह को दिये। उन्होनें बीएसए से पूछां कि कितने विद्यालय बन्द है मे और कितने एकल विद्यालय है। बीएसए ने बताया कि जनपद में कोई भी विद्यालय बन्द नही है तथा लगभग 50 विद्यालय ऐसे है जहां मात्र एक शिक्षक तैनात है। जिलाधिकारी ने कहा कि समायोजन के समय एकल विद्यालय में तैनाती पर विशेष ध्यान रखा जाए।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि गांव मे तैनात सफाई कर्मी अनिवार्य रूप से विद्यालय की सफाई करेगा। खण्ड विकास अधिकारी यह सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों से कहा कि अध्यापक वार आकस्मिक अवकाश का लेखा अपने कम्प्यूटर में भी फीड कराये, उन्होनें कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी अध्यापक निर्धारित 14 आकस्मिक अवकाश अधिक आकस्मिक अवकाश उपयोग न करें। उन्होनें कहा कि अब अध्यापकों का चिकित्सा अवकाश व सीसीएल का आवेदन व स्वीकृत आदेश आनलाइन रहेगा तथा ब्लाकों में रखी अध्यापकों की सेवा पुस्तिका में स्वीकृत/उपयोग किये गये अवकाश अंकित है या नही यह भी निरीक्षण के दौरान देखा जायेगा। उन्होनें बताया कि पहली जुलाई से ही अध्यापकों की उपस्थिति एसएमएस के माध्यम से भी जायेगी तथा टेलीकालिंग के माध्यम से क्रास चेक कराया जायेगा। इस बार क्रास चेकिंग मे अध्यापक के विद्यालय में न मिलने पर होगी सख्त कार्यवाही। जिला प्रशासन ऐसी व्यवस्था कर रहा है कि कार्यालय में बैठे-बैठे विद्यालय में चल रही गतिविधियों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर भेजें।
हर सप्ताह हर ब्लाक के निम्न गुणवत्ता 04 विद्यालय के शिक्षकों की काउन्सलिंग कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में होगी, उन्हें सुधार का मौका दिया जायेगा, फिर भी यदि शिक्षा की गुणवत्ता मंे सुधार नही होगा तो उन्हें दण्डित किया जायेगा जो विद्यालय अच्छा परफार्म करेंगे तो उन्हें सम्मानित किया जायेगा बैठक में सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।
नन्दरौली की जगह पहाड़पुर में बनेगा राजकीय महाविद्यालय
अयोध्या। मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री की घोषण के तहत बीकापुर के नन्दरौली ग्राम में राजकीय महाविद्यालय निर्माण कार्य होना था परन्तु भूमि उपयुक्त न होने पर अब यह राजकीय महाविद्यालय मुकीमपुर (पहाड़पुर) में बनाया जायेगा। बैठक में उन्होनें उप जिलाधिकारी बीकापुर को चिन्हित 16 बीघा भूमि तुरन्त आवंटित करने के निर्देश दिये।
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के लोक कल्याण हित के कार्यक्रम जल संचय के तहत उप जिलाधिकारी से पूछां कि आपके यहंा कितने तालाबों से निःशुल्क मिट्टी निकाली गई और कितने कुम्हार लाभान्वित हुए। उप जिलाधिकारी बीकापुन ने बताया कि उनके यहां 137 तालाब, मिल्कीपुर ने 165 तालाब, रूदौली ने 167 तालाब, सोहावल ने 55 तथा सदर ने 66 तालाबों से लोगो द्वारा निःशुल्क मिट्टी निकाली गई है, बताया गया। कितने कुम्हार व अन्य लोग मिट्टी ले गये यह कोई एसडीएम बैठक में नही प्रसार कर लोगो को जागरूकत करें कि वे तालाब से मिट्टी निकाल सकते है। उप जिलाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया गया कि मिट्टी ले जाने वाले ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस द्वारा रोका जाता है इस पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कोई भी थाना मिट्टी से भरी ट्राली को नही रोकेगा। उन्होनें अयोध्या की तरह गुलाबबाड़ी के पास कुम्हार के उत्पाद कुल्हड़ आदि का बाजार लगवायें। इसी तरह सोहावल में भी लगवायें। चाय, शरबत, लस्सी आदि के दुकानदार मिट्टी के बरतनों का उपयोग करें इस तरह की अपील बैठक में की गई। एन्टी भू-माफिया पर सख्त कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी ने स्पष्ट सन्देश उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी को दिये कि भू-माफिया वह चाहे जितना बड़ा हो उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही करें, ऐसे तत्व कानून व्यवस्था के लिए घातक है। उप जिलाधिकारी बीकापुर ने बताया कि उनके द्वारा 03 प्रकरण में मिल्कीपुर में 01 प्रकरण, रूदौली व सदर द्वारा 06-06 प्रकरणों में सख्त कार्यवाही कर निस्तारित किया गया है तथा कब्जे से सरकारी भूमि तालाब व चकमार्ग को खाली कराया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि केवल सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर ही कार्यवाही न करें। इधर गम्भीर प्रकृति की शिकायतें आ रही है। दबंग लोग असहाय व गरीब लोगो को उनकी भूमि से बेदखल कर रहे है ऐसे केस को को मैं स्वयं देखता हूँ। तो प्राप्त शिकायतों को 3 बजे तक पोर्टल पर फीड करा देता हूँ, आप लोग ऐसे केस में उसी दिन त्वरित कार्यवाही करते हुए स्वयं अथवा असक्त टीम को भेजकर पीड़ित व्यकित की हर तरह सहायता करें।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2019-20 का लक्ष्य प्राप्त हो गया है प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष पात्र लोगो को स्वीकृतियां जारी करने हेतु परियोजना निदेशक को निर्देश दिये। बैठक में 208 आवास स्वीकृत कर दिये गे। जिला पंचायत राज अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत एलओबी के तहत शौचालय निर्माण के कार्य में 5 प्रतिशत वृद्धि हुई है। जिलाधिकारी ने कहा कि कुल मिस्त्री जो निर्माण कार्य में लगने चाहिए उनकी संख्या का 1/3 भा ही आप ने लगाया है। मिस्त्री की संख्या चार गुनी कर तभी 10 हजार शौचालय बन पायेंगे।
निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलो के विकास के पूर्व जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से पूछां कि सभी गौवंश स्थलों पर पर्याप्त चारा है। बैठक में बीडीओ ने बताया कि सभी आश्रय स्थलो पर पर्याप्त मात्रा में चारा उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने न्याय पंचायत स्तर तथा ग्राम पंचायत स्तर पर 50 निराश्रित गोवंश पशुओं की क्षमता का बंजर चारागाह, कोई पुराना सरकारी भवन परिसर को चिन्हित कर आश्रय स्थल बनाने के निर्देश दिये। देर रात्रि तक मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों/योजनाओं की समीक्षा चलती रही। जिले से लेकर ब्लाक तक सभी अधिकारी उपस्थित थे।
खण्ड विकास अधिकारी रूदौली व अमानीगंज प्रतिकूल प्रविष्टि
अयोध्या। समस्त वर्ग के बेटियों के शादी अनुदान के आवेदन पत्रों के निस्तारण की समीक्षा के दौरान खण्ड विकास अधिकारी रूदौली व अमानीगंज के शून्य प्रगति पर मिली प्रतिकूल प्रविष्टि तथा उप जिलाधिकारी बीकापुर सदर व सोहावल को दिया गया शोकाज नोटिस।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि किसी भी योजना के लापरवाही पर अधिकारियों पर होगी कार्यवाही। उन्होनें बताया कि समस्त वर्ग के शादी अनुदान हेतु ग्रामीण क्षेत्र से 2904 आवेदन पत्र आनलाइन भरे गये थे जिसके सापेक्ष खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा 1141 आवेदन पत्र संस्तुति सहित अग्रसारित किये गये है। जिसमें वीडीओ अमानीगंज द्वारा 01, रूदौली द्वारा कोई भी आवेदन पत्र अग्रसारित नही करने के फलस्वरूप दोनो अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दे दिये गये है।
उन्होनें आगे बताया कि बीडीओ द्वारा 429 आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया गया, इस पर बीडीओ से कारण पूछां गया तो उनके द्वारा बताया गया कि एक लाभार्थी द्वारा एक से अधिक फार्म डालने पर एक को छोड़कर शेष फार्म रिजेक्ट किया जाता है। दूसरा कारण बैंक खाता एकाउन्ट में तथा आवेदन पत्र में लाभार्थी के नाम के भिन्नता के चलते रिजेक्ट होते है इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि नाम के भिन्नता प्रकरणों में लाभाथी को बुलाकर आवेदन पत्र में नाम सही कराकर स्वीकृत करायें।
जिलाधिकारी ने बैठक में बताया कि बीडीओ के पोर्टल पर 1334 शादी अनुदान के आवेदन लम्बित है उन्हें 10 दिन के अन्दर निस्तारित करायें। बैठक 306 लाभार्थी जिसमें 174 पिछड़े वर्ग के 97 अनुसूचित जाति के 35 सामान्य वर्ग के लाभार्थी सम्मिलित है के आवेदन पत्र स्वीकृत करने के साथ धनराशि उनके खाते में भेजने की स्वीकृत प्रदान की गई।
नगर पालिका, नगर पंचायत (शहरी क्षेत्र) के 196 शादी अनुदान आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे, जिसमें उप जिलाधिकारी रूदौली द्वारा 19, सोहावल द्वारा 01 बीकापुर व सदर द्वारा शून्य आवेदन पत्र अग्रसारित किये गये जिसे गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने बीकापुर सदर व सोहावल के उप जिलाधिकारी को शोकाज की नोटिस जारी की है, 4 आवेदन पत्र रिजेक्ट किये गये 172 आवेदन पत्र परीक्षण हेतु पेन्डिग है इन्हें भी 10 दिन के अन्दर निस्तारण के निर्देश दिये गये, 10 आवेदन जिसमें 9 पिछड़े वर्ग व 1 अनूसचित जाति के आवेदन पत्र को स्वीकृत करते हुए धनराशि लाभार्थी के खाते में भेजने की स्वीकृत प्रदान की गई। बैठक में सांसद अम्बेडकरनगर प्रतिनिधि दिलीप कुमार विमल सहित समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी व जिला समाज कल्याण अधिकारी उपस्थित थे।
डीएम ने की सलाहकार समिति की बैठक
अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। उक्त बैठक में अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रो के पंजीयन/नवीनीकरण एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में जनपद के आठ अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र का पंजीकरण तथा पच्चीस अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रो का नवीनीकरण एवं एक अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र के निरस्तीकरण करने का प्रस्ताव जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया। जिलाधिकारी ने बैठक में अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों के पंजीयन/नवीनीकरण विषयों पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि जिन अल्ट्रासाउण्ड जांच केन्द्रो का पंजीकरण/नवीनीकरण के प्रस्ताव मेरे समक्ष रखे गये है, उनमें से जिन केन्द्रों के डाक्टर सरकारी नियमों के अन्तर्गत क्वालीफाइड है और उनके पास डिप्लोमा सार्टिफिकेट है। उसी जांच केन्द्रों के पंजीयनकरण/नवीनीकरण स्वीकृत किया जायेगा और जिन जांच केन्द्रों के डाक्टर क्वालीफाइड नहीं है और उनके पास डिप्लोमा सार्टिफिकेट नही है उनका केन्द्रों के पंजीयनकरण/नवीनीकरण स्वीकृत नही किये जायेगें। उन्होनें स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अल्ट्रासाउण्ड जांच केन्द्रों का निरीक्षण/जांच कर देखे की जो जांच केन्द्र फर्जी डिप्लोमा के है उन जांच केन्द्रो को निरस्त किया जाय तथा जो जांच केन्द्र सरकारी मानक के अनुरूप हो उन्हीें केन्द्रो की पंजीयनकरण/नवीनीकरण प्रस्ताव मेरे सम्मुख प्रस्तुत करें।
उन्होनें कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह होगा कि जनपद अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रो में जांच कराने वालों का नाम व पता रजिस्टर में दर्ज करके रखा जाता है अथवा नही। समय-समय पर सभी जांच केन्द्रो का आकस्मिक निरीक्षण भी करते रहे। निरीक्षक के दौरान जो फर्जी और झोलाछाप डाक्टर पाये जाये उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएं। उन्होेंने कहा कि अगली बैठक में ये जरूर प्रस्तुत कर कि निरीक्षण और जांच में कितने केन्द्र सही और कितने फर्जी पाये गए। निरीक्षण में फर्जी पाये गए उनके खिलाफ क्या कार्यवाही की गई।
स्वाथ्य पखवाड़ा अभियान की शुरू हुई तैयारी
अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में स्वास्थ पखवाड़ा अभियान की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में उन्होनें स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत निर्देश देते हुए कहा कि जो भी कैम्प शहरो एवं गांवो मे लगाये जाये, उसका पहले से व्यापक प्रचार-प्रसार जरूर कराएं। जिससे उस स्थान पर लगने वाले कैम्प का लाभ वहीं के लोग पा सके। उन्होनें कहा कि प्रत्येक सीएचसी पर वीडियो, ग्राम प्रधान तथा वहां अन्य कार्यकर्ताओं को बुलाकर चलाए जा रहे कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराया जाये। इसी के साथ टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक बच्चों को टीकाकरण कराए पूरे महीने गांव मे सर्वे कराकर छूटे हुए बच्चों को टीकाकरण जरूर करें जिससे कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूटने न पायें, संचारी रोग अभियान में जल भराव वाले स्थानो पर फाॅंिगग जरूर कराये जिससे कहीं कोई भी इस रोग से संक्रमित न होने पाये। उन्होनें डीपीआरओ को निर्देशित करते हुए कहा कि पहले से प्लान बनाए कि किस दिनांक को किस गांव में सफाई अभियान/फाॅगिंग तथा टीकाकरण करायेंगे, जिससे वहां के लोगो को पहले से ही मालुम रहे और इस अभियान के अन्तर्गत सभी को टीकाकरण करवायें जिससे लोग संचारी रोग से प्रभाावित न होने पाये।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि चलाए जा रहे इस अभियान के अन्तर्गत जो भी कार्य कराया जाय। उससे सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी की उसे कार्य की पूरी जिम्मेदारी सौंपी जाय, जिम्मेदारी सौंपे जाने के उपरान्त भी यदि इस कार्य मे कोई कमी या हीलाहवाली पायी जाये तो तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये।