The news is by your side.

कम्प्यूटर कनिक्टीविटी से लैस होंगे वार्ड व महत्वपूर्ण कक्ष

फैजाबाद। सरकारी जिला चिकित्सालय को हाईटेक करने की कवायद शुरू हो गयी है जिसके तहत विभिन्न वार्ड व महत्वपूर्ण कक्ष कम्प्यूटर कनिक्टीविटी से लैस किया जा रहा है। यह जानकारी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. हरिओम
श्रीवास्तव ने दिया। हाईटेक प्रक्रिया के तहत 18 कम्प्यूटर की व्यवस्था शासन ने कर दिया है। वार्डो व कक्षो में कम्प्यूटर लगाया जा चुका है परन्तु आपरेटर न होने से उसे चालू करने में चिकित्सालय प्रशासन को दुश्वारियांे का सामना करना पड़ रहा है। चिकित्सालय के पर्चा काउंटर पर पांच कम्प्यूटर लगाये गये है। इसके अलावां विलिंग कक्ष, सीएमएस कार्यालय, प्रबंधक कक्ष, आर्थो वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, फिमेल सर्जिकल वार्ड, चाइल्ड वार्ड, चाइल्ड मेडिकल वार्ड, ईएमटी, इमरजेंसी, ओपीडी वार्ड में एक-एक कम्प्यूटर लगाये गए है। आईसीसी वार्ड को भी कम्प्यूटर से आच्छादित किये जाने की योजना है। इसके अलावां एक कम्प्यूटर रिजर्व में रखा गया है जिससे कम्प्यूटर में खराबी आने पर तत्काल बदला जा सके। इस सुविधा से मरीजों को भागदौड़ से निजात दिलाने की सरकार की मंशा है। सीएमएस डा. हरिओम ने बताया कि कम्प्यूटर की आपूर्ति व संचालन का कार्य जेम पोर्टल द्वारा किया जायेगा।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 : मतदान कार्मिकों का हुआ प्रथम प्रशिक्षण

Comments are closed.