The news is by your side.

बेपटरी है बेसिक शिक्षा विभाग, विद्यालय पढ़ाने नही पहुंचते गुरूजी

  • निरीक्षण में फिर अनुपस्थित मिले 72 शिक्षक

  • डीएम ने बीएसए से अनुपस्थित पाये गये अध्यापकों की कार्यवाही की तलब

फैजाबाद। वेपटरी है बेसिक शिक्षा विभाग, कई ब्लाको के विद्यालयो के सघन निरीक्षण के पश्चात भी बड़ी तादात में मिले है अनुपस्थित अध्यापक। निरीक्षण के दौरान 72 गुरूजी मिले अनुपस्थित आलम यह है जूनियर हाईस्कूल पिपरी में प्रातः 8.30 तक विद्यालय का ताला ही नही खुला फलस्वरूप निरीक्षण में गये अधिकारी को खाली हाथ लौटना पड़ा। जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बेसिक शिक्षाअधिकारी श्रीमती अमिता सिंह से अब तक किये गये निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये अध्यापको के विरूद्ध क्या कार्यवाही की गई की रिर्पोट तलब की है। जिलाधिकारी ने कहा अध्यापको की अनुपस्थिति की संख्या यह बता रही है कि अध्यापको एवं शिक्षा विभाग की आपसी मिली भगत से विद्यालय न आने और पूरे माह का वेतन लेने का खेल लम्बे समय से चल रहा है। उन्होंने वेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि हर ब्लाक के खण्ड शिक्षा अधिकारियो की डेली डायरी मांगाकर यह देखा जाय कि उन्होंने कितने विद्यालय को चेक किया है। उन्होंने कहा कि खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा नियमित निरीक्षण न किये के कारण सामने हैं। जिलाधिकारी ने कहा अध्यापको को उन अध्यापको को आत्ममंथन करना चाहिए जो बिना विद्यालय आये वेतन ले रहे है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण का अभियान लगातार चलता रहेगा अध्यापक यह न समझे कि उनके ब्लाक/विद्यालय का निरीक्षण हो चुका अब नही होगा किसी समय किसी भी विद्यालय का पुनः निरीक्षण हो सकता है। उन्होंने वेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि यदि यही स्थिति रही तो सख्त कार्यवाही सुनिश्चित कराये। चाॅदपुर कैल की श्रीमती नीलम गुप्ता, रैथूआ की मधु श्रीवास्तव, संडासी की नीता चैधरी, रायपुर की पूनम सिंह, सरिता पाण्डेय, सुनीता सिंह, विनीता सिंह, नयेपुरा की हेमलता मिश्र, कुुरावा की साधना मिश्रा, शिवाला मऊ की नीलम, आनन्द, हाॅसापुर की लीलावती, पुष्पा वती, कैल केशवपुर की ज्ञानादेवी, कैल पंडित का पुरवा मधुपाठक, संगीता, अरविन्द कुमार, दीप्तीराय, पिपरी की साही अन्जुम, गीता वर्मा पलिया रिसाली की साधना वर्मा, अवनपुर सरोहा की श्रीमती कृष्ण सक्सेरिया, महांवा की रेखा सिंह, सुनीता पासी, पूनम सरोज, संगम शुक्ला, श्रीमती अर्चना तिवारी, विजय कुमार, बन्दीदास पुर की नीलम, गौहनियाॅ की श्रीमती सोनी सिंह, महिमा पटेल, अमौना की श्रीमती श्वेता सिंह, घाटम की ममता मानापुर की नीलम, मनीशा व सुमन, मुमताजनगर की प्रिति पाण्डेय, सदक ई हुशेन, अखिलेश शुक्ला, वीवीनाज, कादीपुर की विमला यादव, सुनीता कुमारी दसौली की अभिनाश चन्द्र तिवारी, नसीरपुर की श्रीमती नीलम पहाड़गंज की साधना मिश्रा, मधुपुर की ऊषा मिश्रा, रजत कुमार, बनकेगाॅव की शीलम ंिसह, गद्दोपुर की श्रीमती दीपाराजपाल, इन्दुलता,कनीज बानो, संतोष रानी, आभा, बल्दी पाण्डेय का पुरवा की आशा महरोत्रा, मिथिलेश सिंह, सलारपुर की रीता चैहान, मैनुद्दीनपुर की शकुन्तला देवी, हरीपुर जलालाबाद की आदर्श मिश्रा, अमिता सिंह गंजा की शबाना खातून, मिर्जापुर माफी की अनुप्रिया वेद, पोरा की पूजा त्रिपाठी टोनिया की आरती यादव, गोपालपुर की श्रीमती श्रद्धा मिश्रा, सोनमकुमारी, मुक्ता सिंह, संतोष कुमारी, रीता सिंह, मधुलता, अब्बुसराय की श्रीमती कीर्ति सिंह, जगदीशपुर की अपूर्वा त्रिपाठी, भरतकुण्ड के अरविन्द कुमार पाठक, विछिया की रोली सिंह व राधिका आदि प्रधानाध्यापक/अध्यापक/शिक्षामित्र/अनुदेशक आदि अनुपस्थित मिले। निरीक्षण के समय बन्द मिले निरीक्षण में गये अधिकारी को स्कूल खुलने का इंतिजार करना पड़ा जिलाधिकारी ने कहा यह स्थिति ठीक नही हैं। निरीक्षण में 60 अधिकारी लगाये गये थे और सभी अधिकारियो को 07 बजे रवाना कर दिया गया था। सभी प्राप्त रिर्पोट वेसिक शिक्षाधिकारी श्रीमती अमिता सिंह को अनुपस्थित अध्यापको के एक दिन का वेतन काटने व अनुशासनत्मक कार्यवाही हेतु भेज दी गई हैं तीन दिन के अन्दर कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.