The news is by your side.

शौर्य दिवस पर सैन्य शहीद स्मृतिका पर अर्पित की गयी श्रद्धांजलि

अयोध्या। शहीद स्मारक सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध के 48वें शौर्य दिवस का आयोजन सैन्य शहीद स्मृतिका चौक पर किया गया। 1971 युद्ध के जिले के शहीदों मदन गोपाल पाण्डेय, नरसिंह नारायण सिंह, शोभा नाथ पाठक, आनंद प्रसाद तिवारी, जगदम्बा प्रसाद यादव को शहीद की वीर नारी गंगोत्री पाण्डेय के सर्वप्रथम पुष्प अर्पित करने के बाद कैप्टन डीपी तिवारी, नवरंग सिंह पूर्व पुलिस उपाध्यक्ष, प्रीतम सिंह पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, निर्मला सिंह पूर्व अध्यक्षा नगरपालिक ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया जिसकी अध्यक्षता वीबी मिश्रा ने किया। 1971 के जांबाज सैनिक कैप्टन डीपी तिवारी सूबेदार इत्काद हुसैन, हवलदार राज नारायण दुबे, हवलदार कृपाशंकर सिंह, रमाकांत तिवारी का सम्मान किया गया संचालक ओम प्रकाश सिंह नाहर ने किया। इस मौके पर कवि रामानन्द सागर ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। कवीन्द्र साहनी, आनंद अग्रहरि व सचिव शरद सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मौजूद लोगों में विधि निशा राज नारायण दुबे, रामानंद यादव, कृपाशंकर सिंह, इत्काद हुसैन, कर्मवीर राय, आनंद अग्रहरि, कवीन्द्र साहनी, अंकित जैन, हरी मोहन श्रीवास्तव, सरदार मंजीत सिंह, गंगोत्री पाण्डेय, बीके लाल यादव, रामगुलाम यादव, राकेश कुमार यादव, राधेश्याम यादव, ओमप्रकाश सिंह नाहर व शरद सिंह, मोहम्मद उस्मान, सुमित सिंह, अन्जुमन बीबी मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  शॉर्ट-सर्किट से गेहूं के खेत में लगी आग, 16 बीघा फसल जलकर राख

Comments are closed.