The news is by your side.

दुर्घटनाओं से बचाव के लिए वाहनों में लगवाया रिफ्लेक्टर

फैजाबाद। आये दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण सड़क के किनारे खड़े होने वाले वाहन हैं। प्रायः ये पीछे वाले वाहन को दिखाई नहीं देते। कुहरे के कारण भी आगे वाले वाहन प्रायः नहीं दिखाई देते हैं। इन दुर्घटनाओं से बचाव रिफ्लेक्टर लगाकर किया जा सकता है। इसी के तहत परिवहन आयुक्त कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में गुरूवार को परिवहन विभाग और यातायात विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से सम्भागीय परिवहन कार्यालय के आस-पास 102 व्यवसायिक वाहनों पर लाल रंग के रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगवाये गये। इसके अतिरिक्त लोगों के बीच रिफ्लेक्टिव टेप की महत्ता पर प्रकाश डाला गया और सड़क सुरक्षा नियमों के सम्बन्ध में जागरूकता लाने के लिए पैम्फलेट का वितरण भी किया गया। उक्त कार्यक्रम में नन्द कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) बी0के0 अस्थाना, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), शैहपर किदवई, शैलेन्द्र कुमार तिवारी, यात्री/मालकर अधिकारी, प्रवर्तन पर्यवेक्षक टी0एन0 सिंह, राम कुमार दूबे, श्रीपति सिंह, अजय सिंह तथा यातायात विभाग के श्रमेवालाल, तुंगनाथ तिवारी व श्या जी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  विवि परिसर के पाठ्यक्रमों को लेकर कुलपति ने की समीक्षा बैठक

Comments are closed.