The news is by your side.

राष्ट्र नायकों के पदचिन्हों पर चलना आज की आवश्यकता: अशोक श्रीवास्तव

शिक्षिकाओं को किया गया पुरस्कृत

फैजाबाद। समाजवादी जनता पार्टी (चंद्रशेखर) द्वारा पत्रकार प्रशिक्षण संस्थान सिविल लाइन पर समाजवाद के जनक ,चिंतक आचार्य नरेंद्र देव व लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती धूम धाम से मनाई गई। इस मौके पर सजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्र नायकों के पदचिन्हों पर चलना आज की आवश्यकता है। देश को यदि आर्थिक गुलामी से बचाना है तो आचार्य नरेन्द्रदेव व सरदार पटेल के बताये मार्ग पर चलना होगा। पूर्व अध्यक्ष राजेश नन्द जी दोनों महापुरुषों की विशेषता बताते हुए बताया कि इन लोगो ने समाज को जोड़ने का काम किया किन्तु केंद्रीय सरकार में शामिल नेतागण समाज को तोड़कर,विघटन पैदा कर शासन करना चाह रहे है। जिला प्रभारी शिव कुमार श्रीवास्तव जी नेआचार्य नरेंद्र जी को समाजवादी दर्शन का मसीहा और पटेल जी को राष्ट्र निमाता बताया। जिला अध्यक्ष शिव प्रकाश यादव ने आचार्य जी को समाजवाद का आदर्श बताते हुए कहा कि आचार्य नरेंद्र जी अमीर घराने से तालुक रखने के बावजूद गरीबो के दुःख दर्द से सरोकार रखने वाले चिंतक थे। इस मौके प्रदीप गुप्ता,बी एल सैनी,हरिश्चन्द्र यादव ,जिला सचिव श्याम प्रकाश ,कृपा शंकर,शिवाजी कुशवाहा, दिनेश कुमार सिंह,अजय रानी शर्मा,मीना श्रेष्ठ ,विभा शुक्ला,मीना देवी,जेबा,ज्योति आरती गुप्ता, अंकित आदि लोगो मौजूद रहे कार्यक्रम के अंत में शिक्षिकाओं में पुरस्कार वितरित किया गया।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  नव्य राम मन्दिर में मना श्रीरामलला का भव्य जन्मोत्सव, सूर्य की किरणों से हुआ तिलक

Comments are closed.