The news is by your side.

शिकायतों का समय व गुणवत्ता पूर्ण हो समाधान: डॉ. अनिल कुमार

समाधान दिवस में डीएम ने सुनी फरियाद

रुदौली। सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभागीय अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे अपना प्रतिनिधि कतई न भेजे। यह बातें रूदौली तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी अनिल कुमार पाठक ने कही।उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता से धरातल पर होना चाहिए।यदि शिकायतों का निस्तारण फर्जी तरीके से किया गया तो दोषी अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ त्वरित कार्यवाही की जायेगी।इस मौके पर शुजागंज में एक प्राइवेट अस्पताल सरकारी डॉक्टर द्वारा संचालित किए जाने की शिकायत पर सी एम् ओ को जाँच कर कार्यवाही का निर्देश दिया। फर्जीवाड़ा कर कस्बा रूदौली के पूरे खान की भूमि गाटा संख्या 853 को अपने नाम अंकित कराकर बेचे जाने की शिकायत रुखसाना बानो द्वारा किये जाने पर सी ओ को जाँच कर कार्यवाही का आदेश दिया। रौनाही तट बंध पर बाढ़ का पानी भरा होने से अख्तियारपुर,जैथरी,नैपुरा व् संडरी सहित एक दर्जन गांव के किसानों की दो हजार बीघा धान व् गन्ने की फसल प्रतिवर्ष पम्प कैनाल न बनने से सड़ रही है इसकी शिकायत राम कैलाश वर्मा सदस्य जिला पंचायत के नेतृत्व मे प्रधान अरविन्द वर्मा,राकेश वर्मा,अमरनाथ,जुवराज,राम सुमिरन,धर्मराज,राम कुमार,शैलेन्द्र कुमार आदि द्वारा किये जाने पर उन्होंने बाढ़ खण्ड के ए इ को कार्यवाही के लिए निर्देश दिए और समाधान दिवस के उपरांत स्वंय मौका मुआयना की बात कही।महेश चंद निवासी गोगौरा ने शौचालय के निर्माण के लिए पूर्व प्रधान पर 2014 में धनराशि निकाल लेने की शिकायत की।अमराई गांव निवासी मिहीलाल लाल ने प्रधानमंत्री आवास के लिए प्रधानपति पर बारह हजार रु0 मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई।आफाक हुसैन निवासी चन्द्र मऊ सहित कई लोगो ने प्रधानमंत्री आवास व् शौचालय का निर्माण मानक के अनुसार न होने की शिकायत दर्ज कराई।अमराई गांव निवासी शिव बरन ने भी प्रधानमंत्री आवास में 15000ध्-रु0 की अवैध वसूली की शिकायत दर्ज कराई।कुल 328 शिकायते दर्ज हुई जिसमें 11 शिकायतों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया।अधिकतर शिकायते प्रधानमंत्री आवास व् आपूर्ति विभाग से सम्बंधित रहीं।राजस्व से सम्बंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए उन्होंने राजस्व व् पुलिस की संयुक्त टीम को निस्तारण का आदेश दिया।समाधान दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूदौली की महिला चिकित्सक डॉ0 सुषमा त्रिवेदी को ड्यूटी के दौरान दिखने पर जिलाधिकारी भड़क गए उन्होंने सीएम्ओ को महिला चिकित्सक के विरुद्ध कार्यवाही का निर्देश दिया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में विधायक राम चन्द्र यादव,अपर पुलिस अधीक्षक नगर अनिल कुमार सिसोदिया,मुख्य चिकित्साधिकारी अशोक कुमार गुप्ता,पीडीडीआरडी ए के मिश्रा,जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह, एस0ओसी वी डी पांडेय,उपजिलाधिकारी टीपी वर्मा,जिला कृषि अधिकारी वी के सिंह,क्षेत्राधिकारी अमर सिंह,तहसीलदार शिव प्रसाद,कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव,थानाध्यक्ष मवई रिकेस सिंह,थानाध्यक्ष पटरंगा बृजेश सिंह,नायब तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा सहिंत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.