बीकापुर। मुखबिर खास की सटीक सूचना पर पुलिस ने कार से 70 किलो गाजा बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह सफलता बीकापुर पुलिस को भरहूखाता रेलवे ट्रक के पास मिली। मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बीकापुर श्याम सुंदर पांडे के निर्देश में वरिष्ठ उपनिरीक्षक बीर सिंह अपनी टीम के साथ बताए गए स्थल पर पहुंचे।
ग्राम भरहूखाता रेलवे लाइन चौरे बाजार के पास संदिग्ध कार की तलाशी में 70 किग्रा गाजा बरामद हुआ। साथ ही तीन आरोपियों में राकेश कुमार जायसवाल निवासी कोछा बाजार, सन्तोष पासवान निवासी चिखङी तथा सन्तोष जायसवाल निवासी देवकली बीकापुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायालय भेजा गया है।