The news is by your side.

भारत में प्रतिवर्ष तीस हजार मौतें रैबीज से: डाॅ. नमिता जोशी

विश्व रैबीज दिवस पर विद्यालयों में जागरूकता अभियान

फैजाबाद। नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज  के पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय की प्राध्यापक तथा परिसर स्थित चिकित्सालय की प्रभारी अधिकारी डॉ. नमिता जोशी ने विश्व रैबीज दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय विद्यालयों में रैबीज के प्रति जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया। डॉ जोशी ने विद्यालयों में बच्चों को रैबीज जैसी खतरनाक व जानलेवा रोग से बचने के लिए लिए जाने वाले सुरक्षात्मक उपायों के विषय में जानकारी दी। उन्होंने पालतू कुत्तों व स्ट्रीट डॉग से बचाव व बरते जाने वाले एहतियात की विस्तृत जानकारी दी। डॉ जोशी ने बताया कि भारत में प्रतिवर्ष तीस हजार मौतें रैबीज से औसतन होती है जब कि इनमें सबसे ज्यादा संख्या 15 वर्ष तक के बच्चों की रहती है डॉ नमिता जोशी ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित एन डी डी ए वी पब्लिक स्कूल, विकासखण्ड मिल्कीपुर की ग्राम सिधौना स्थित संत तुलसीदास ईंटरमीडियट कालेज, विकास खण्ड अमानीगंज के एकमा स्थित ब्लूमिंग बड पब्लिक स्कूल तथा अमेठी जनपद के बल्दीराय विकासखण्ड के डोभियारा स्थित डॉलमिस सनबीम स्कूल में बच्चों के बीच सजगता कार्यक्रम आयोजित किया।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  समर होमवर्क लोड को न बनने दें अवरोध : डॉ आलोक मनदर्शन

Comments are closed.