The news is by your side.

डाक कर्मियों ने ली स्वच्छता की शपथ

प्रवर अधीक्षक डाकघर सुरेन्द्र पाण्डेय ने भारत को स्वच्छ रखने की दिलायी शपथ

फैजाबाद। स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत मण्डलीय डाकघर के कर्मचारियों को फैजाबाद मण्डल के प्रभारी प्रवर अधीक्षक डाकघर सुरेन्द्र पाण्डेय ने भारत को स्वच्छ रखने की शपथ दिलायी। इस दौरान श्री पाण्डेय ने कहा कि महत्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमे सिर्फ राजनीति आजादी ही नहीं थी बल्कि एक स्वच्छ एव विकसित देश की कल्पना भी थी महात्मा गाधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर माँ भारती को आजाद कराया अब हमारा कर्तव्य है कि गन्दगी दूर करके भारत माता की सेवा करें साथ ही श्री पाण्डेय ने आज से हम अपने आसपास गन्दगी दूर भगाते हुए भारत को स्वच्छ बनाने के लिए सभी को संकल्प दिलाया। इस दौरान परिवाद निरीक्षक मनोज कुमार ने “गांधी तुझे न भुलायेंगे – भारत को स्वच्छ बनायेगे” “गांधी तेरा देश – बदलेंगे इसका भेष” तरह तरह स्वच्छता के नारों के साथ भारत को स्वच्छ बनाने के लिए दुकानदारों, स्थानीय लोगो को जागरूक किया। मुख्य विपणन अधिकारी ने पालीथिन के प्रयोग न करने के लिए लोगों को जागरूक किया। इस दौरान जय शंकर प्रसाद वर्मा, अजय पाण्डेय, हरिनाथ यादव, अमित यादव, संगीता दीक्षित, अनामिका अनुज यादव, शैलेश शर्मा , अजीत वर्मा, हरिराम मौर्या, राजेश श्रीवास्तव, आदि सहित दर्जनों मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद पहले राम जन्मोत्सव में दिखा भक्तों का उत्साह

Comments are closed.