The news is by your side.

सांड के हमले से किसान की दर्दनाक मौत

रूदौली। कोतवाली रूदौली के भेलसर पुलिस चौकी अन्तर्गत ग्राम बल्दी का पुरवा गांव मे सांड़ के हमले मे किसान की दर्दनाक मौत हो गई । इससे पूर्व भी गांव मे कई लोग सा।ड के हमले मे घायल हो चुके है । गांव के लोग दहशतजदा हैै लेकिन प्रसाशन ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया। सूचना पर पहुंची भेलसर चैकी पुलिस ने पंचनामा कर पीएम के लिए अयोध्या भेजा है।
जानकारी के मुताबिक वृहस्पतिवार को दोपहर मे अपनी बाग मे जानवरों को चारा खिला रहे किसान राम नेवाज पुत्र दुखी उम्र लगभग (50) वर्ष ग्राम बल्दी का पुरवा मजरे लखमीपुर कोतवाली रूदौली को खूनी हिंसक सांड ने देखते ही हमला कर दिया और कई बार उठाकर पटक दिया जिससे राम नेवाज की दर्दनाक मौत हो गई। लोगों का कहना है कि यह हर रोज अपनी बाग मे जानवरों को चारा खिलाया करते थे घर के बगल मे ही मृतक की बाग है । सांड से बचाने की गुहार लगाई तब ग्रामीण दौडे लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों का कहना है कि गांव मे दो साडों का आतंक है गांव के बच्चे बूढे महिलाए काफी भयभीत है इससे पूर्व भी सांड के हमले मे आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो चुके है लाल व काले रंग का सांड पहले खेतो मे रहता था लेकिन अब गावों मे घुस आता है जिससे गांव के लोग काफी भयभीत है जिससे ग्रामीणों मे काफी रोष व्याप्त है। उक्त सम्बन्ध मे भेलसर चैकी प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.