The news is by your side.

भाजपा सरकार में खुलेआम हो रहे हैं फर्जी एनकाउन्टर: तेजनारायण

समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की हुई बैठक

फैजाबाद। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन में सभा के जिलाध्यक्ष सरफराज नसरूल्ला की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन जिला महासचिव अरशद आलम मोनू ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन व विशिष्ट अतिथि में विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा, सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप, प्रभारी छोटेलाल यादव व पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन प्रजापति मौजूद थे। सभा की मासिक बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री श्री पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में खुलेआम फर्जी एनकाउन्टर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिसमें नोएडा के जितेन्द्र यादव, मेरठ के सुमित गुर्जर, आजमगढ़ के मुकेश राजभर, अलीगढ़ के नौशाद मुस्तकीम व लखनऊ के विवेक तिवारी शामिल हैं। प्रदेश के हालात खराब हो चुके हैं। योगी सरकार की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद विधान परिषद सदस्य श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि आगामी लोकसभा का चुनाव ईवीएम से न होकर बैलेट पेपर से हो। केन्द्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार सत्ता के नशे में चूर है। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव व युवजन सभा के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप ने कहा कि उ0प्र0 में कानून का राज समाप्त हो गया है। अखिलेश सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं को योगी सरकार ने बन्द कर दिया है जिसका जवाब जनता आगामी लोकसभा के चुनाव में देगी। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि बैठक को जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, प्रभारी छोटेलाल यादव व त्रिभुवन प्रजापति ने सम्बोधित किया। प्रवक्ता ने बताया कि सभा के जिलाध्यक्ष सरफराज नसरूल्ला ने मासिक बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिये अयोध्या विधान सभा से शोएब वारसी, गोशाईगंज से निजामुद्दीन, बीकापुर से अरशद आलम मोनू, रूदौली से सैय्यद मोहम्मद असलम व मिल्कीपुर से डाॅ0 मोहम्मद महताब खान को प्रभारी बनाने की घोषणा की। बैठक में मिर्जा सादिक हुसैन, महानगर अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ चाॅंद, रिजवान खान, बब्लू खान, हाफिज रसीद उल्ला, बन्टी खान, हाफिद सिराज, मो0 जाबिर, मो0 नईम, मो0 अली, मो0 मिर्जा सनी बेग, मो0 फरहान आदि मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.