The news is by your side.

तहसील प्रशासन ने 195 परिवारों को दिया राहत सामग्री

सोहावल। तहसील प्रशासन ने तहसील क्षेत्र के मांझा कला में बाढ़ से पीड़ित परिवारों को सहारा बाग बाढ़ राहत कैम्प में195 लोगों को राहत सामग्री बाँटी है। रविवार को सहारा बाग बाढ़ राहत कैम्प में विधायक प्रतिनिधि सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव की मौजूदगी में राहत सामग्री बाँटी गयी।जिसमें एक तिरपाल 10-10किलो आटा,चावल,2-2किलो भूना चना,अरहर दाल,2-2लीटर केरोसिन तेल,1लीटर रिफाइन्ड, सहित बिस्कुट की पैकिट,आलू,मसाला,आदि दिया गया है।स्वयं सेवी संस्थाओं ने भी बाढ़ पीड़तों को राहत देने के लिये हाथ बढ़ाया है। लंच पैकिट बाँट कर शुरुआत किया है।इस अवसर पर तहसीलदार एम ए अंसारी,नायब तहसीलदार पैगाम हैदर,प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप सिंह,कानूनगों नरसिंह नरायन श्रीवास्तव, लेखपाल दीपू श्रीवास्तव, आदि मौजूद रहे।यह जानकारी नायब तहसीलदार पैगाम हैदर ने दिया ।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  विकास की नीतियों से जनता में उत्साह माहौल : लल्लू सिंह

Comments are closed.