The news is by your side.

सूर्यकान्त पाण्डेय ने सरयू प्रदूषण के लिए यश पेपर मिल को ठहराया जिम्मेदार

राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए.के. गोयल के आफिसियल ईमेल पर दर्ज करायी शिकायत

फैजाबाद। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सूर्य कान्त पाण्डेय ने राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए के गोयल के आफिसियल ईमेल पर शिकायत दर्ज कराते हुए सरयू के प्रदूषण के लिए यश पेपर मिल को जिम्मेदार ठहराया है ।
श्री पाण्डेय ने पत्र मे आरोप लगाया कि मिल के प्रबंधक बहुत सालो से तिहुरा सीपेज ड्रेन को जबरिया कब्जा करके मील का प्रदूषित जल सरयू नदी को प्रदूषित करने के लिए छोड रहे है ।उन्होने पत्र मे लिखा है कि इस जहरीले पानी से हजारो बीघा फसल सैकड़ो जानवर तथा बड़ी तादाद मे लोग घातक बीमारी का शिकार हुए है और हो रहे है ।स्थानीय प्रशासन मिल प्रबंधक की सहायक की भूमिका मे रहता है ।
भाकपा नेता ने पत्र लिखकर बताया है कि वैसे तो अयोध्या मे लगने वाले तीन मेलो का अवशिष्ट तथा अयोध्या फैजाबाद के सीधे सरयू मे गिरना भी सरयू प्रदूषण का कारक है परंतु सबसे अधिक नुकसान यश पेपर मिल इस नदी के प्रदूषण की जिम्मेदार है ।पत्र के अनुसार राम की सरयू पूरी तरह से मैली हो गई है ।सामान्य शोधो मे यह पानी पीने, स्नान करने, सिंचाई करने लायक नही है उन्होने राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के अध्यक्ष से सरयू प्रदूषण की जांच करने और जिम्मेदार लोगो पर कार्रवाई करने की मांग किया है ।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  कार की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी व बेटा घायल

Comments are closed.