The news is by your side.

लोकसभा चुनाव में आयेगा आश्चर्यजनक परिणाम: लीलावती

गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में हुआ महिला सम्मेलन

अयोध्या। देश को धर्म, जाति के आधार पर तोड़ने और समाज में नफरत पैदा करने तथा झूठे वायदों से जनता को गुमराह करने वाली केन्द्र की भाजपा की सरकार से देश की जनता को छुटकारा पाने का अवसर प्राप्त हुआ है। यह बातें रामनगर कालोनी में आयोजित महिला सम्मेलन में विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा ने कहीं। उन्होंने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में आश्चर्यजनक परिणाम आने वाले हैं। सपा-बसपा व रालोद गठबन्धन के प्रत्याशी आनन्दसेन यादव की जीत सुनिश्चित कराने के लिये रामनगर कालोनी में सपा महिला सभा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व उ0प्र0 सिन्धी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष मुस्कान सावलानी ने महिला सम्मेलन का आयोजन किया था। सम्मेलन में मौजूद जिला पंचायत सदस्य इन्दुसेन यादव ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार महिला व छात्राओं की विरोधी है। पूर्व की सपा की अखिलेश सरकार द्वारा प्रदेश की 55 लाख महिलाओं को प्रतिमाह पाॅंच सौ रूपये समाजवादी पेंशन मिलती थी। छात्राओं को कन्या विद्याधन योजना, लैपटाॅप आदि योजनाओं का लाभ मिलता था लेकिन जब से प्रदेश में योगी सरकार बनी है सभी योजनायें बन्द कर दी गयी हैं जिससे प्रदेश की महिलाओं व छात्राओं में भारी रोष है। सपा नेत्री मीनाक्षी उपाध्याय ने कहा कि आने वाला वक्त गठबन्धन का होगा। पूरे प्रदेश में गठबन्धन का परचम फहरेगा। सम्मेलन की आयोजिका मुस्कान सावलानी ने कहा कि भाजपा ने लालकृष्ण आडवाणी व राम जेठमलानी का अपमान किया है जिसका जवाब भाजपा को लोकसभा चुनाव में दिया जायेगा। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि सम्मेलन की अध्यक्षता आरती माखेजा व संचालन सीमा रामानी ने किया। सम्मेलन में अतिथियों का माल्यार्पण कर सम्मेलन के आयोजकों ने स्वागत किया। प्रवक्ता ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सेन महानगर के बालकराम कालोनी, रेलवे कालोनी, नीलविहार, मकबरा, खीर वाली गली, नियावाॅं, हसनू कटरा आदि कई मोहल्लों में जनसम्पर्क किया।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.