The news is by your side.

राज्यस्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल महोत्सव 13 से

प्रतियोगिता में अवध विवि से सम्बद्ध महाविद्यालयों व आवासीय परिसर के खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के परिसर में क्रीड़ा परिषद् के तत्वावधान में राज्यस्तरीय ग्रीष्मकालीन विशाल खेल महोत्सव-2019 का आयोजन दिनांक 13 से 16 मई तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों एवं आवासीय परिसर के महिला एवं पुरूष वर्ग के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। खेल महोत्सव में वालीबाॅल, बास्केटबाॅल, कबड्डी, रस्साकशी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, योग तथा ताइक्वाण्डो खेल की प्रतियोगितायें होनी है। आयोजन सचिव डाॅ0 मुकेश वर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित के दिशा-निर्देशन हो रही है जो खिलाड़ी राज्य स्तर पर खेलने से वंचित हो गये है उन्हें इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.rmlau.ac.in पर जाकर जाॅच पत्र की औपचारिकताओं पूरा कर एमिटी संेटर में पंजीकरण करा सकते है।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  नव्य राम मन्दिर में मना श्रीरामलला का भव्य जन्मोत्सव, सूर्य की किरणों से हुआ तिलक

Comments are closed.