The news is by your side.

हत्या प्रकरण को लेकर डीआईजी से मिला सपा प्रतिनिधि मण्डल

फैजाबाद। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल परिजनों के साथ पुलिस उप महानिरीक्षक ओंकार सिंह से मिलकर बीते 07 सितम्बर को मनरेगा मजदूर कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष राम अदालत वर्मा की हत्या प्रकरण की पूरी जानकारी दी व ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मण्डल की अगुवाई कर रहे सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि हत्या में शामिल अपराधियों की शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विवेचना में स्थानीय पुलिस लीपापोती करना चाहती है और निर्दोष लोगों को फंसाने की पुलिस साजिश कर रही है। पुलिस का रवैया ठीक नहीं है। मनरेगा मजदूर कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष राम अदालत वर्मा गोशाईगंज के काजीपुर गाडर का रहने वाला था। प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से शामिल सपा नेता व पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव, ने कहा कि पुलिस पूरे प्रकरण को दबाकर लीपापोती करना चाहती है। उन्होंने पुलिस उप महानिरीक्षक से कहा कि हत्या प्रकरण में विवेचना कर रहे विवेचक की भूमिका संदिग्ध है। पुलिस के लोग परिजनों पर दबाव बना रहे हैं। पुलिस को पूरी जानकारी है कि हत्या में कौन-कौन शामिल है। लेकिन सत्ता पक्ष के दबाव में पुलिस मौन धारण किये हुए है जिससे यह स्पष्ट होता है कि पुलिस की अपराधियों के साथ साँठगाँठ है। प्रतिनिधि मण्डल में शामिल मृतक की बहू अनुपमा वर्मा ने पुलिस उप महानिरीक्षक श्री सिंह को बताया कि की बीती 07 सितम्बर को एक धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी। उन्होंने कहा कि हत्या की मुख्य वजह जमीन खरीदना व बेचना है। पुलिस को पूरी जानकारी है कि हत्या किसने की है लेकिन पुलिस के लोग मामले को दबाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पूरा परिवार दहशत में है। प्रतिनिधि मण्डल की बातों को पुलिस उप महानिरीक्षक ने गम्भीरता से सुना और आश्वासन दिया कि हत्या में शामिल अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा उनकी गिरफ्तारी होगी। प्रतिनिधि मण्डल में बीकापुर विधान सभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, युवजन सभा के प्रदेश सचिव जयसिंह यादव आदि मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.