सोहावल-फैजाबाद।रौनाही थाना क्षेत्र अन्तर्गत बीती रात आयी आंधी और वर्षात के बीच सहालक को निपटा कर घर वापस लौट रहे 6 लोग सड़क दुर्घटना का शिकार बन गये।इनमें तीन की मौके पर मौत हो गयी।एक ने जिला चिकित्सालय में दम तोड़ा।जबकि दो युवकों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
सोमवार की भोर में आंधी के बाद हुई छिट पुट वर्षात के समय बसहा चौराहे के पास 5 युवक किसी अज्ञात वाहन का शिकार हो गये। इन्हें पीछे से रौंदता हुआ वाहन लखनऊ से फैजाबाद की ओर निकल गया।दुर्घटना का शिकार बने शिवा 16वर्ष पुत्र शिव शंकर प्रजापति,आनन्द 15 वर्ष पुत्र श्याम बाबू,अमरजीत 17वर्ष पुत्र रामकुमार रावत,निवासी पूरे बसहा की मौके पर ही मौत हो गयी।जबकि बलराम 17 वर्ष पुत्र कन्हई गम्भीर रूप से घायल हुये। जिन्हें इलाज के लिये ट्रामा सेंटर भेजा गया।जबकि दूसरा घायल युवक रविन्द्र पुत्र अमृत लाल का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के मकसूम गंज नहर पुल के पास हुयी ।जिसमें पवन कुमार उर्फ पप्पू 45 वर्ष निवासी दिगम्बरपुर फैजाबाद से अपने घर लखनऊ की ओर जा रहा था।पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहाँ पर इलाज के दौरान मौत हो गयी। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।घायलों को इलाज के लिये भेजा गया है।
Prev Post
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.