The news is by your side.

समाजसेवी हरीशलाल मोटवानी का निधन

स्व0 मोटवानी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। बीते रविवार की शाम 6.00 बजे उनका निधन एक निजी अस्पताल में हुआ। स्व0 मोटवानी की अन्तिम यात्रा में सिन्धी समाज की संस्थायें व पंचायतों के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर श्रद्धाजंलि दी।

फैजाबाद। वरिष्ठ समाजसेवी 89 वर्षीय हरीशलाल मोटवानी का निधन हो गया। निधन की खबर सुनते ही नगर के संभ्रान्त लोग लक्ष्मणपुरी कालोनी स्थित उनके आवास पहुॅंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। स्व0 मोटवानी वरिष्ठ समाजसेवी, सिन्धी काउन्सिल आॅफ इण्डिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व रोटरी क्लब के सदस्य ज्ञान मोटवानी के पिता और युवा समाजसेवी व उद्योगपति इन्दर मोटवानी व आनन्द मोटवानी के दादा थे। स्व0 मोटवानी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। बीते रविवार की शाम 6.00 बजे उनका निधन एक निजी अस्पताल में हुआ। स्व0 मोटवानी की अन्तिम यात्रा में सिन्धी समाज की संस्थायें व पंचायतों के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर श्रद्धाजंलि दी। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि स्व0 मोटवानी मृदुभाषी व सरल स्वभाव के थे। वे हमेशा परोपकारा के कार्य किया करते थे। उनका सामाजिक स्तर बहुत बड़ा था। सिन्धु सेवा समिति के संरक्षक व सिन्धी काउन्सिल आॅफ यूथ इण्डिया के प्रदेश महासचिव गिरधारी चावला ने कहा कि स्व0 मोटवानी दादा के नाम से पहचाने जाते थे। वे हमेशा छोटे-बड़ों का सम्मान करते थे। वे हसमुख स्वभाव के थे। उनकी याद हमेशा आती रहेगी। अन्तिम यात्रा में व्यापार मण्डल, रोटरी क्लब, दुपहरिया क्लब व अन्य कई संस्थाओं के लोग शामिल हुए। सिन्धी समाज के प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने जानकारी दी कि स्व0 मोटवानी दुपहरिया क्लब के पूर्व अध्यक्ष व सिन्धी समाज की कई संस्थाओं के पदाधिकारी थे। उनके निधन से समाज में बड़ी क्षति हुई है। अन्तिम शव यात्रा नगर के जमथराघाट पहुँची, जहाँ पर उनका दाह संस्कार हुआ। स्व0 मोटवानी के पुत्र ज्ञान मोटवानी ने मुखाग्नि दी। प्रवक्ता ने बताया कि देवकाली रोड रीडगंज स्थित कोहिनूर पैलेस में 16 मई दिन बुधवार समय 5.00 से 5.30 बजे तक श्रद्धाजंलि सभा होगी। प्रवक्ता ने बताया कि जमथराघाट पर सिन्धी समाज के मुखिया वरियलदास नानवानी, भीमनदास माखेजा, राजकुमार जीवानी, गिरधारी चावला, रामचन्द रामानी, उ0प्र0 सिन्धी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश ओमी, उमेश जीवानी, समाजसेवी दयालदास मदान, ओम प्रकाश अंदानी, विश्व प्रकाश रूपन, हरीश सावलानी, राकेश तलरेजा, कन्हैया लाल सागर, चुन्नीलाल राजपाल, वेद प्रकाश राजपाल, लक्ष्मण माखेजा, जगतलाल लालवानी और पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन, भाजपा नेता शक्ति सिंह, अमल गुप्ता, व्यापारी नेता चन्द्र प्रकाश गुप्ता, अतुल सिंह, सरदार जगदीश सिंह गांधी, विनोद पटेल, शरद कपूर, सपा नेता श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, शिवबरन यादव पप्पू, व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष के0के0 गुप्ता, समाजसेवी सुप्रीत कपूर, देवेन्द्र मिश्रा दीपू, सरदार प्रीतपाल सिंह पाली, अंजनी गर्ग, राजेश माखेजा, रोटरी क्लब से सजन अग्रवाल, नीरज श्रीवास्तव, हरदीप सिंह लवली, गिरधारी चावला, जय प्रकाश, मयूरेश चतुर्वेदी, गोपाल रस्तोगी, चन्द्रशेखर वर्मा, सरदार हरप्रीत सिंह, वेद कालरा आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Advertisements

 

Advertisements

Comments are closed.