The news is by your side.

समाज कार्य विभाग ने स्वच्छता जागरूकता अभियान का किया शुभारम्भ

स्वयंसेवकों ने ग्रामवासियों को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक

फैजाबाद। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय चांदपुर हरवंश से स्वच्छता एवं जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक डाॅ. विनय कुमार मिश्र ने स्वच्छता एवं जागरूकता कार्यक्रम की शुरूआत स्वंसेवकों द्वारा गांव का भ्रमण करते हुए ग्रामवासियों को स्वच्छता के महत्व के बारे बताकर जागरूक किया। इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय परिसर एवं गांव की मुख्य सड़क पर स्वंसेवकों द्वारा झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की। कार्यक्रम के उपरांत प्राथमिक विद्यालय के परिसर में स्वच्छता ही सेवा विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी में गांधी जी के सपनों का स्वच्छ भारत विषय प्रकाश डालते हुए डाॅ0 विनय कुमार मिश्र ने कहा कि स्वच्छता समाज की धुरी है हम सबका यह दायित्व है कि समाज को स्वच्छ रखकर देश के विकास में अपना योगदान दे। डाॅ. मिश्र ने बताया कि इस अभियान की अगली कड़ी में 29 सितम्बर को ग्राम भीखापुर में स्वच्छता एवं जागरूकता कार्यक्रम किया जायेगा। विभाग के शिक्षक डाॅ0 दिनेश सिंह ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग होना चाहिए क्योंकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। अन्य वक्ताओं में प्रो. विनोद श्रीवास्तव, डाॅ. निधि राय ने भी छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के विषय में जानकारी दी।
इस अवसर पर विभाग के छात्र-छात्राओं में वैभव, पंकज, आलोक, चैरसिया गुंजा, शहजाद कुरैशी, शिवांशु, सौरभ की स्वच्छता जागरूकता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.