The news is by your side.

सपाइयों ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की पुण्यतिथि

फैजाबाद। देश के नौवें व पहले समाजवादी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चन्द्रशेखर की ग्यारहवीं पुण्यतिथि के मौके पर सपा कार्यालय लोहिया भवन में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर व पुष्पांजलि देकर मनायी गयी। इस मौके पर उनके जीवन पर विस्तार से चर्चा हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने इस मौके पर कहा कि 1977 में जब जनता पार्टी की सरकार बनी तो चन्द्रशेखर ने मंत्री पद न लेकर जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद लिया। 1977 में ही चन्द्रशेख बलिया जिले से पहली बार लोकसभा के सदस्य बने। जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि चन्द्रशेखर संसदीय वार्तालाप के लिये बहुत चर्चित थे। उन्हें 1995 में आउटस्टैण्डिंग पार्लियामेन्टरियन अवार्ड भी मिला था। कार्यक्रम में मौजूद सपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें चन्द्रशेखर के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। समाजवादी अनुसूचित जाति/जनजाति व पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी छोटेलाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर उ0प्र0 के बलिया लोकसभा क्षेत्र से आठ बार लोकसभा के सांसद रहे। उन्होंने हमेशा दलित, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों की लड़ाई को बड़ी मजबूती के साथ लड़ा। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने कहा कि चन्द्रशेखर का जन्म 1927 में उत्तर प्रदेश के जिला बलिया के गांव इब्राहिम पट्टी के एक कृषक परिवार में हुआ था। उन्होंने एम0ए0 की डिग्री इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ली। उन्हें विद्यार्थी राजनीति में एक फायर ब्राण्ड के नाम से जाना जाता था। प्रवक्ता ने कहा कि विद्यार्थी जीवन के पश्चात वह समाजवादी राजनीति में सक्रिय हुए। पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चन्द्रशेखर एक बीमारी के कारण 08 जुलाई को नई दिल्ली के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया। इस मौके पर पार्षद राम भवन यादव, कैन्ट सभासद मो0 अपील बब्लू, सनी यादव, ओरौनी प्रसाद पासवान, अंसार अहमद बब्बन, चन्द्रभान यादव, रमेश यादव आदि ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चन्द्रशेखर के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.