The news is by your side.

सरकार की उपलब्धियां पहुंचाने के लिए कार्यक्रम आयोजन का डीएम ने दिया निर्देश

 

जनपद, तहसील व ब्लाक स्तर पर होंगे विविध आयोजन

फैजाबाद। जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने वर्तमान सरकार के 01 वर्ष पूर्ण होने पर लोक कल्याण कारी एवं विकास परक कार्यक्रमों/योजनाओं की अबतक तक की उपलब्धियों तथा योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुचानें हेतु जनपद, तहसील तथा ब्लाक स्तर पर भव्य कार्यक्रम के आयोजन का निर्देेश दिये। जिसमें उन्होने सभी विभागों की सहभागिता के साथ गोष्ठी, प्रदर्शनी व मेला आयोजित कराने के निर्देश दिये। उन्होने बताया कि जनपद मुख्यालय पर तीन दिवसीय तथा तहसील मुख्यालय पर दो दिवसीय लोक कल्याणकारी मेले आयोजित कराये जायेगें जिसमें सभी विभाग अपनी-अपनी योजनाओं की प्रदर्शिनी लगाने के साथ अपने स्टाल पर कम्प्यूटर आदि के माध्यम से पात्र लाभार्थियों के पंजीकरण के साथ उनकी जिज्ञासाओं का समाधान कराने के साथ उन्हें सम्बन्धित योजनाओं के बारे में जानकारी भी देंगें। कार्यक्रम स्थल पर ही लाभार्थी परक योजनाओं के आवेदन प्रपत्र भरने एवं संकलित करने की समुचित व्यवस्था भी सम्बन्धित कार्यालय अध्यक्ष करायेंगें।

Advertisements

जिलाधिकारी ने वर्तमान सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले गोष्ठी, प्रदर्शनी व मेला आदि कार्यक्रमो की रूप रेखा बताते हुये कहा कि तहसील स्तर पर तहसील सोहावल में 23 मार्च एवं 24 मार्च 2018, तहसील बीकापुर में दिनांक 06 अपै्रल एवं 07 अपै्रल  को, तहसील मिल्कीपुर मे09 व 10 अपै्रल को, तहसील सदर में दिनांक 12 व 13 अपै्रल को, तथा विकास खण्ड स्तर पर विकास खण्ड मसौधा में 16 अपै्रल, बीकापुर मंे 18 अपै्रल, पूराबाजार 19 अपै्रल, मयाबाजार 20 अपै्रल, सोहावल 21 अपै्रल, रूदौली मे 23 अपै्रल, मवई में 24 अपै्रल, मिल्कीपुर में 25 अपै्रल, हरिग्टनगंज मंे 26 अपै्रल, तारून में 27 अपै्रल तथा विकास खण्ड अमानीगंज में 30 अपै्रल 2018 को गोष्ठी, प्रदर्शनी व मेला आदि कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा। तहसील रूदौली में दो दिवसीय मेला, प्रदर्शनी एवं गोष्ठी का आयोजन 21 मार्च से प्रारम्भ हो चुका है जो 22 मार्च तक चलेगा।

Advertisements

Comments are closed.