The news is by your side.

रन फॉर यूनिटी का आयोजन 31 को

भाजपा ने की चुनाव योजना बैठक

फैजाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा सरदार पटेल की विश्व की सबसे विशाल प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर 31 अक्टूबर को प्रत्येक विधानसभा में रन फार यूनिटी का आयोजन किया जायेगा। 28 अक्टूबर को मतदाता पुनरीक्षण के तहत विशेष अभियान में कार्यकर्ता अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेेंगे। शहर के एक गेस्ट हाउस में आयोजित चुनाव योजना बैठक में यह जानकारी जिला प्रभारी शेष नारायन मिश्रा ने दी। जिले में विधानसभावार चुनाव योजना बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी कार्यक्रमों की तैयारी के विषय में चर्चा की गयी।
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि स्वाधीनता संग्राम और उसके उपरान्त देश की एकता व अखण्डता को बनाये रखने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की विश्व में सबसे उंची प्रतिमा का अनावरण एक ऐतिहासिक क्षण होगा। 31 अक्टूबर को रन फार यूनिटी के माध्यम से सरदार पटेल को याद करके उन्हें श्रद्धांजलि दी जायेगी।  जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेल बादल ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण के तहत विशेष अभियान 28 अक्टूबर को आयोजित किया जायेगा। इस अभियान में सभी कार्यकर्ताओं की सहभागिता होनी चाहिए। नये मतदाताओं के नाम बढ़ाने के साथ फर्जी वोटरों के नाम कटवाने की भूमिका कार्यकर्ताओं को निभानी होगी। 30 अक्टूबर तक शेष बूथ समिति का सत्यापन का कार्य पूरा करना होगा। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि 31 अक्टूबर को रन फार यूनिटी का आयोजन शहर के गांधी पार्क से किया जायेगा। कार्यक्रम में आम जनता की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी। 26 व 27 अक्टूबर को मण्डलों की बैठकों का आयोजन किया जायेगा जिसमें आगामी योजनाओं की रणनीति तैयार की जायेगी। इस अवसर पर शोभनाथ वर्मा, डा सीपी त्रिपाठी, अभिषेक मिश्रा, प्रकाश गुप्ता, रामकुमार तिवारी, हरभजन गौड़, अशोका द्विवेदी, शकंतुला त्रिपाठी, डा राकेश वशिष्ठ, शारदा यादव, हरीश श्रीवास्तव, दिवाकर सिंह, प्रमुख रुप से मौजूद रहे। मिल्कीपुर विधानसभा की बैठक में महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, गोकरन द्विवेदी, जनार्दन मौर्या, बीकापुर विधानसभा की बैठक में लोकसभा संयोजक डा बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, ब्रम्हानंद शुक्ला, पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, सहकारी बैंक के सभापति धमेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, संजीव सिंह, इं0 रणवीर सिंह, गोसाईगंज विधानसभा की बैठक में जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, गोसाईगंज विधानसभा प्रभारी अभिषेक मिश्रा, दान बहादुर सिंह, रुदौली की बैठक ओम प्रकाश सिंह मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.