The news is by your side.

रुदौली के युवक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

रुपयों से भरा पर्स महिला को लौटाया

Advertisements

भेलसर। चंद रुपये के लिए आज जहां भाई-भाई और दोस्तों के आपस में झगड़े हो रहे हैं वहीं कुछ लोग आज ऐसे भी हैं जो दूसरों के पैसों को अमानत समझकर उन्हें उसके मालिक तक पहुंचाने का पुरजोर प्रयास करते हैं। इन्हीं की बदौलत आज भी ईमानदारी जिंदा है।ऐसी ही ईमानदारी की मिसाल एक युवक ने पेश की है। 22 वर्षीय युवक काशिफ को रुपए से भरा पर्स मिलने के बाद भी लालच नहीं आया काशिफ पर्स को लेकर सीधा किला कि चौकी पहुचा और पर्स को चौकी प्रभारी श्रीप्रकाश सिंह के सुपुर्द कर दिया।
अमानीगंज क्षेत्र के ग्राम रायपट्टी निवासी राबिया बानो अपनी पुत्री के साथ रुदौली खरीदारी करने आई थी इसी दौरान उसका पर्स टेढ़ी बाजार के पास गिर गया।उसी दौरान पीछे से मोहल्ला कजियाना निवासी युवक मोहम्मद काशिफ पहुंचा तो उसे सड़क पर पर्स पड़ा मिला।उसने पर्स उठाया तो उसमें जरूरी कागजात हाई स्कूल की अंकपत्र बैंक पासबुक आधार कार्ड मोबाइल फोन व नगद रूपये थे। काशिफ ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए पर्स को किला चौकी प्रभारी श्रीप्रकाश सिंह के सुपुर्द कर दिया। जहाँ पुलिस ने पर्स से मिले आधार कार्ड व पहचान पत्र के माध्यम से पता लगाकर संपर्क किया तो राबिया बानो की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।उसने किला चौकी पहुंच कर अपना पर्स वापस लेकर मोहम्मद काशिफ के साथ ही क़िला चौकी प्रभारी श्रीप्रकाश का भी शुक्रिया अदा किया।

Advertisements

Comments are closed.