The news is by your side.

लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका विषय पर हुई प्रतियोगिता

विजेताओं को दिया जायेगा प्रशस्त्र पत्र व पुरस्कार

रूदौली। मतदाताओ को जागरूक करने के उद्देश्य से तहसील प्रांगण में“लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका“विषय पर उपजिलाधिकारी त्रिवेणी प्रसाद वर्मा की देख रेख में एक प्रतियोगिता सम्पन्न हुई ।जिसमे विकास खण्ड रूदौली क्षेत्र के लगभग एक दर्जन विद्यालयो के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया ।
आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारी के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के हेतु उपजिलाधिकारी टीपी वर्मा ने “लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका“विषय पर निबंध गीत व भाषण तथा चित्रकारी एव रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की।प्रतियोगिता में हिन्दू इन्टर कॉलेज,नेशनल इन्टर कॉलेज,राजकीय कन्या इन्टर कॉलेज रूदौली,इस्लामिया इन्टर कॉलेज,गया दत्त राजनरायन इन्टर कॉलेज शुजागंज,राम जानकी इन्टर कॉलेज पटरंगा,राजकीय हाई स्कूल शुजागंज,राजकीय हाई स्कूल जमुनिया मऊ सहित लगभग एक दर्जन विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया।गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रामजानकी इन्टर कॉलेज पटरंगा के हरिओम रहे,दुसरे स्थान पर हिन्दू इन्टर कॉलेज की अनम फातिमा रही तथा तीसरे स्थान पर हिन्दू इन्टर कॉलेज की ही समिउन्निसा रही।भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नेशनल हायर सेकेन्ड्री स्कूल के आशुतोष ओझा,दुसरे स्थान पर जीजीआईसी की लक्ष्मी गुप्ता व् तीसरे स्थान पर हिन्दू इन्टर कॉलेज की समिउन्निसा रही।निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नेशनल हायर सेकेन्ड्री स्कूल के आशुतोष ओझा,दुसरे स्थान पर गायदत्त राजनरायन इन्टर कालेज सुजागंज की तान्या गुप्ता व् तीसरे स्थान पर नेशनल हायर सेकेन्ड्री स्कूल की रीतू कश्यप रही।चित्रकारी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पारवती गुप्ता,दुसरे स्थान पर मुस्कान सोनी व् तीसरे स्थान पर पल्लवी चौरसिया घोषित की गयी,तीनो विजेता राजकीय इंटर कालेज रूदौली की रही।रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शशि वर्मा,दुसरे स्थान पर रचित वर्मा व् तीसरे स्थान पर खुशबू वर्मा रही तीन विजेता गायदत्त राजनरायन इन्टर कालेज शुजागंज के है।
उपजिलाधिकारी टी पी वर्मा ने बताया कि सभी विजेताओं को प्रशस्त्र पत्र व् पुरस्कार दिया जायेगा।इस अवसर पर तहसीलदार शिव प्रसाद,नायब तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा,बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रसेन मिश्रा,शिक्षक पंकज शर्मा,आफताब अहमद,शीबन सिद्दीक़ी,डॉ0 याक़ूब बेग,अख़लाक़ अहमद,राधे कृष्ण नन्द यादव,इंद्रावती,यास्मीन फातिमा आदि मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.