आवेशित अर्धचेतन मन ही ले जाता है रिजल्ट रिएक्टिव कॉन्फ्लिक्ट में

मनोगतिकीय कारक :
जिला चिकित्सालय के किशोर मनोपरामर्शदाता डॉ आलोक मनदर्शन के अनुसार रिजल्ट रिएक्टिव कॉन्फ्लिक्ट से ग्रसित परीक्षार्थी का अर्धचेतन मन अति आवेशित हो जाता है जिसके परिणाम स्वरूप उसके मन मे नकारात्मक व अनचाहे विचार व मनोभाव बार बार आते रहते हैं और अपेक्षित परिणाम न आने तथा आलोचना से न बच पाने के मनोद्वन्द में वह इस प्रकार झूलता रहता है जैसे घड़ी का पेंडुलम। उसे एक तरफ कुआं तथा दूसरी तरफ खाई जैसी मनोस्थिति नज़र आने लगती है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.