The news is by your side.

आबादी की जमीन में छप्पर रखने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे

मिल्कीपुर-फैजाबाद। कुमारगंज थाना क्षेत्र के मसेढ़ा गॉव में आबादी की जमीन में गांव के बिशराम कनौजिया जानवर बांधने के लिए छप्पर रख रहे थे आबादी की जमीन को अपनी कब्जे दारी बताते हुए गांव के अनिल कुमार सिंह आदि ने बिशराम कनौजिया से छप्पर ना रखने के लिए मना किया तो दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई मामला कुमारगंज थाना पहुंचा तो पुलिस दोनों पक्षों पर धारा 151 की कार्यवाही करते हुए इतिश्री कर ली।
दोनों पक्षों में जमीन को लेकर मामला गरमाता रहा अंतोगत्वा अनिल कुमार सिंह व विश्राम कनौजिया एक दूसरे को देख लेने की बात कहते हुए आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते दोनों पक्षों के समर्थक लाठी डंडे लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े। जिसमें दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए दोनों पक्षों ने कुमारगंज थाना पहुंचकर एक दूसरे के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है। थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडे के अनुसार प्रथम पक्ष के अनिल कुमार सिंह की तहरीर पर विश्राम कनौजिया, मंशाराम, राज कुमार ,सुरेन्द्र, राम सिंह ,राजेंद्र सिंह, दीनानाथ, आसाराम, प्रेमचंद के विरुद्ध अपराध संख्या135ध्18 धारा 147 ,148 ,308, 323, 324, 325, 504 व 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे पक्ष के बिशराम कनौजिया की तहरीर पर अनिल सिंह, त्रिलोकी सिंह, लखपत सिंह सहित 6 अन्य लोगों के विरुद्ध धारा 147, 323, 504, 506 ,427 ,452 व एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के लिए भेजा है।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  एडी बेसिक ने बच्चों संग टाट पट्टी पर बैठकर चखा एमडीएम

Comments are closed.