The news is by your side.

पूजा-पाठ हमारी पुरातन सभ्यता व संस्कृति के ध्वजवाहक : विनोद सिंह

मां भगवती के विशाल जागण का हुआ आयोजन

रूदौली । धार्मिक त्योहार और पूजा-पाठ हमारी पुरातन सभ्यता और संस्कृति के ध्वजवाहक हैं। इनके आयोजन से देश में सुख समृद्धि शांति के साथ आपसी सदभाव बढ़ता है।उक्त बातें पटरंगा मंडी में मंगलवार को आयोजित माँ भगवती के विशाल जागरण के अवसर पर जिले के प्रतिष्ठित समाज सेवी विनोद कुमार सिंह ने कही ।उंन्होने कहा कि जब जब समाज सुधार और धार्मिक आयोजनों की बात आती है तो पूरे जनपद में पटरंगा मंडी के युवा साथियो की अग्रणी भूमिका रहती है ।श्री सिंह ने कार्यक्रम आयोजक मण्डल को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में इससे भी भव्य आयोजन हम सब मिलकर करें ।जहाँ हमारी जरूरत होगी हम सदैव आप लोगो के साथ खड़े रहेगे ।पटरंगा मंडी हमारे घर जैसा है ।आपलोगो द्वारा दिया गया अपार स्नेह का जीवन भर ऋणी रहूंगा । इससे पूर्व समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा समाजसेवी को टीका लगाकर व चुनरी ओढाकर सम्मानित किया गया ।इस मौके पर नान्ह महाराज ,धर्मेंद्र सिंह मिंटू ,अनिल मिश्रा, पप्पू यादव ,तेजबहादुर सिंह पिंकू राज गुप्ता, अर्पित मिश्रा , अंकित तिवारी ,राम मगन बीडीसी ,शोभाराम यादव,सत्यपाल सिंह ,शिवकुमार यादव सिंटू ,सालिकराम यादव सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे ।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.