पकड़ने गये पुलिस दल पर बदमाशों ने किया फायरिंग
फैजाबाद। थाना महराजगंज क्षेत्र के गोविन्दपुर बाग के समीप हुई 50 हजार रूपये की छिनैती का का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो बदमाशों को धर दबोचा। मुखबिर की सूचना पर आलापुर घाट पर पुलिस दल ने बदमाशों को पकड़ने के लिए जब घेराबंदी किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दिया। पुलिस दल ने साहस का परिचय देते हुए दो बदमाशों को धर दबोचा। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार ने पत्रकार वार्ता के दौरान दिया।
उन्होंने बताया कि महारागंज थाना क्षेत्र के ग्राम पुनहद निवासी कपिल देव तिवारी पुत्र राम आधार रसूलाबाद ग्रामीण बैंक में 29 मई को 50 हजार रूपया जमा करने गये थे। बैंक मैनेजर ने उनसे कहा कि पैनकार्ड के बिना पैंसा जमा नहीं होगा। कपिलदेव तिवारी अपने घर पैनकार्ड लेने जा रहे थे कि रास्ते में काली चैरा गोविन्दपुर बांग में पहले से खड़े एक बदमाश ने हाथ देकर उनकी मोटरसाइकिल रोंकवायी पीछे से तीन बदमाश और आ गये चारों ने मिलकर उनसे 50 हजार रूपया लूट लिया और भागने लगे। कपिल देव ने जब शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीणों ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तथा उनपर लाठी का प्रहार किया जिससे एक बदमाश की कलाई की घड़ी टूटकर गिर गयी जो मौके पर मिली। पीड़ित ने लूट की रिर्पोट थाना महाराजगंज में दर्ज कराया था। 30 मई को मुखबिर ने सूचना दिया कि लुटेरे आलापुर घाट के पास एकत्र हैं पुलिस ने घेराबंदी कर जब बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस दल पर फायर झोंक दिया। पुलिस दल ने दौड़ाकर दो बदमाश अंशुमान तिवारी पुत्र अवधलाल तिवारी निवासी कानपुर, अंशुमान पाण्डेय पुत्र संजय पाण्डेय निवासी ग्राम गौहनिया थाना पूराकलन्द को धर दबोचा। पकड़े गये बदमाशों के पास से 15 बोर का एक कट्आ, दो जिन्दा कारतूस, एक खोखा, एक चाकू व लूट का 15 हजार रूपया बरामद किया। बदमाशों ने लूट की घटना को स्वीकार किया है। पकड़े गये लुटेरों के विरूद्ध थाना महाराजगंज में रिर्पोट दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है फरार लुटेरों की तलाश की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.