The news is by your side.

पीएमएस संघ ने सीएम को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं को सुव्यवस्थित करने की मांग

फैजाबाद। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ जिला इकाई का लम्बित मांगो को पूरा करने के लिए आन्दोलन के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन मे चिकित्सकों की सेवा दशाओं और चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं को सुव्यवस्थित करने की मांग की गयी है।
संघ के शाखा अध्यक्ष डा. राम किशोर ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा चिकित्सा सेवाओं को प्रभावी बनाने के उपाय किये जा रहे हैं प्रांतीय चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के 18000 चिकित्सा अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करने वाला संघ मुख्यमंत्री की योजनाओं को पूरा करने के लिए सदैव तत्पर रहता है परन्तु सरकारी उपेक्षा के कारण राजकीय सेवा के चिकित्सकों में निराशा और कुंठा का भाव है। उन्होंने बताया कि वर्षों से विभागीय प्रोन्नतियां लम्बित हैं जबकि विभिन्न स्तरों पर प्रोन्नति के लिए पात्र चिकित्सकों की भारी संख्या मौजूद है। हमारी मांग है कि वेतन आयोग के क्रम में मूल वेतन का 35 प्रतिशत प्रेक्टिस बंदी भत्ता 1 जनवरी 2016 से तत्काल किया जाय। विशेषज्ञ चिकित्सकों को वेतन व भत्ते उनकी विशेषज्ञता के अनुरूप प्रदान किया जाय। ज्ञापन सौंपने वालों में शाखा सचिव डा. नानक सरन, डा. विनीता राय, डा. सुरेश पटारिया आदि शामिल थे।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  जिगनाही जंगल में लगी भीषण आग,  10 परिवारों की संपूर्ण गृहस्थी भी जलकर राख

Comments are closed.