The news is by your side.

फख्रेमिल्लत एवार्ड मिलने पर सपाईयों ने कमर राईन का किया स्वागत

अयोध्या। उ0प्र0 राईन समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष व समाजवादी पार्टी महानगर के अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन को फख्रेमिल्लत एवार्ड मिलने पर समाजवादी पार्टी ने श्री राईन के जनपद पहुॅंचने पर सिविल लाइन स्थित उनके आवास पर पहुॅंचकर स्वागत किया गया। श्री राईन को महाराष्ट्र के पुणे में फख्रेमिल्लत एवार्ड से समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय रेल मंत्री सी0एम0 इब्राहिम ने नवाजा था। पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन की अगुवाई में फूल-माला पहनाकर श्री राईन का जोरदार स्वागत हुआ। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री श्री पाण्डेय ने कहा कि जनपद के लिए और समाजवादी पार्टी के लिए यह गर्व की बात है कि ऑल इण्डिया राईन बागबान कॉन्फ्रेस के समारोह में बीते 16 दिसम्बर रविवार को एवार्ड देकर नवाजा गया। उन्होंने कहा कि श्री राईन राजनीति के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और गरीबों की मदद किया करते हैं। महानगर उपाध्यक्ष हामिद जाफर मीसम व महासचिव श्यामकृष्ण श्रीवास्तव ने श्री राईन को बधाई देते हुए कहा कि बागबान कॉन्फ्रेस के समारोह में उत्तर प्रदेश के तीन लोगों को इस एवार्ड से नवाजा गया जिसमें श्री राईन का नाम भी शामिल था जो कि गर्व की बात है। स्वागत से अभिभूत उ0प्र0 राईन समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष व समाजवादी पार्टी महानगर के अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो सम्मान मुझे मिला है उसके लिये सभी अयोध्यावासियों का आशीर्वाद है। उन्होंने स्वागत के लिये समाजवादी पार्टी का आभार व्यक्त किया। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि श्री राईन को एवार्ड मिलने पर समाजवादी पार्टी ने खुशी का इजहार किया है। पूर्व राज्यमंत्री श्री पाण्डेय के साथ श्री राईन का स्वागत करने वालों में पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू, पार्षद रिजवान हसैन, देवेश सिंह मिक्की, पूर्व सभासद वसी हैदर गुड्डू, शादमान खान, रक्षाराम यादव, शमशेर यादव, सिराज अहमद, मोहम्मद मकसूद, कामिल हसनैन, माजिद खान, शारिब हुसैन, अब्दुल गफ्फार, उमेश यादव, मंजीत यादव, मोहम्मद तालिब खान आदि मौजूद थे। प्रवक्ता ने बताया कि बीकापुर के पूर्व विधायक आनन्दसेन यादव, छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अमर बहादुर यादव, बीडीसी अनिल यादव बब्लू व सपा नेता इन्द्रसेन पहलवान आदि ने आवास पर पहुॅंचकर श्री राईन का बुकें भेंटकर व माला पहनाकर स्वागत किया।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.