गोसाईगंज-फैजाबाद। पर्यावरण को शुद्ध रखने में पेड़-पौधों की अहम भूमिका है, इनसे जहां हमें ऑक्सीजन मिलता है, वहीं तमाम प्रकार की इमारती लकड़ियां, जड़ी-बूटियां, आयुर्वेदिक दवाएं, फल व पुष्प भी प्राप्त होते हैं। इसलिए अधिक से अधिक पौधरोपण कर ही हम जल, जीवन व पृथ्वी की रक्षा कर सकते हैं। उक्त विचार ग्रामर्षि एकेडमी गद्दौपुर गोसाईंगंज परिसर में प्रबंधक डॉ. अंजू पांडेय ने बेटियों के साथ पौधरोपण करने के पश्चात आयोजित विचार गोष्ठी में कही।
छात्राओं ने विद्यालय परिसर में पौध लगाने के बाद पर्यावरण जागरूकता रैली भी निकाली। प्रबंधक ने कहा कि पेड़-पौधे, वन व जंगल आदिकाल से ही हमारे लिए काफी अहम रहे हैं। भगवान राम ने 14 वर्ष तक वन में बिताया और वहां कंदमूल, फल खाकर वनवासी के रूप में अपनी पहचान बनाई। प्रधानाचार्य रणविजय शर्मा ने पेड़-पौधों की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए विलुप्तप्राय पक्षियों जैसे गौरैया, गिद्ध, तोता आदि की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। जीवनदायिनी तमसा नदी को बचाने का आह्वान किया। शालिनी ¨सह, सोनम ¨सह, मनीष तिवारी, लवकुश गुप्त, आलोक मिश्र, ओंकार उपाघ्याय व मनीष श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.