The news is by your side.

बास्केटबॉल बालिका वर्ग में नंदिनी नगर पीजी कॉलेज विजेता

राज्य स्तरीय खेल महोत्सव मे हुई विविध प्रतियोगिताएं

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की क्रीड़ा परिषद द्वारा राज्यस्तरीय विशाल खेल महोत्सव-2019 के दूसरे दिन कबड्डी पुरूष वर्ग के खेल में टीआरसी कॉलेज बाराबंकी और संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर सुलतानपुर की टीम के बीच मैच हुआ जिसमें टीआरसी कॉलेज बाराबंकी 50-8 से विजयी रहा। वहीं दूसरे मैच में नंदिनी नगर पीजी कॉलेज ने 19-14 के अंतर से शिव सावित्री पीजी कॉलेज को हराकर अगले चरण में अपनी जगह बनाई। इसी क्रम में नंदिनी नगर पीजी कॉलेज ने अगले चरण के मैच में टीआरसी कॉलेज बाराबंकी को 21-10 के अंतर से हराकर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। जबकि आरआर पीजी कॉलेज अमेठी, सया पीजी कॉलेज अंबेडकर नगर और अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के मध्य मैच शाम के सत्र में खेले जाने है। बास्केटबॉल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में नंदिनी नगर पीजी कॉलेज गोंडा ने अवध विश्वविद्यालय की टीम को हराकर विजय हासिल की। वहीं रस्साकशी के मैच में विश्वविद्यालय के योग विभाग आवासीय परिसर की टीम ने जेएनपीजी कॉलेज बाराबंकी को हराकर विजय प्राप्त की। जबकि दूसरे मैच में योग विभाग आवासीय परिसर की टीम ने राम कुमार पांडे पीजी कॉलेज सया अंबेडकर को हरा कर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया। वही रस्साकशी के बालिका वर्ग में अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर की टीम ने ग्रामोदय पीजी कॉलेज सया को हराया।
हैंडबॉल पुरूष वर्ग के फाइनल मुकाबले में देव इन्द्रावती पीजी कॉलेज ने अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर की टीम को रोमांचक मुकाबले में हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। वहीं ताइक्वांडो महिला मुकाबले के 62 किगा.वर्ग में निशा कुमारी ने रजत पदक, अंतिमा सोलंकी और निहारिका यादव ने अन्य भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। कबड्डी बालिका वर्ग में डॉ0 लोहिया महिला पीजी कॉलेज, कुचेरा ने रोमांचक मैच में टीआरसी कॉलेज बाराबंकी को 2-0 से हराकर विजय प्राप्त की। सायं शतरंज एवं योगा की प्रतियोगिता अन्य टीमों के साथ होगी। निर्णायक में अतुल वर्मा, शशि यादव, ओम शिव तिवारी, राजेन्द्र प्रताप सिंह, विजय प्रताप सिंह, अंजनी कुमार सिंह, मानवेंद्र सिंह, राकेश मौर्य, बब्बन शुक्ला, अवधेश, जितेंद्र सिंह, कंचन, उपेंद्र शुक्ला ने विभिन्न खेलों में निर्णायक की भूमिका निभाई। डॉ0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा, क्रीड़ा सचिव डॉ संतोष गौड़, योगेश्वर सिंह, डॉ0 अयूब सिद्दीकी, डॉ0 कपिल राणा, डॉ0 अर्जुन सिंह, डॉ0 त्रिलोकी यादव डॉ0 अनुराग पांडे, डॉ0 संघर्ष सिंह, डॉ प्रतिभा त्रिपाठी, देवेंद्र वर्मा, मोहिनी पांडे, रंजीत मौर्य, सागर त्रिपाठी और बड़ी संख्या में कर्मचारी, स्वयंसेवी एवं खेल प्रशंसक उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.