The news is by your side.

कबड्डी खेल में मुदित राघव ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया जिले का नाम

सपा नेताओं ने अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर किया सम्मानित

फैजाबाद। कबड्डी खेल में जिले का नाम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाने वाले खिलाड़ी मुदित राघव का समाजवादी पार्टी ने सम्मान किया। एक कार्यक्रम में मुदित को सम्मानित करते हुए पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि ऐसी प्रतिभाओं के चलते ही विश्वभर में भारत के खिलाड़ियों का दबदबा कायम है। उन्होंने कहा कि कबड्डी को ओलम्पिक में स्थाईत्व दिलाने में ऐसे खिलाड़ी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इससे पूर्व श्री पाण्डेय ने नाका के देवनगर कालोनी पहाड़गंज क्षेत्र में मुदित राघव का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। मालूम हो कि मुदित राघव ने 18 से 22 जुलाई तक थाईलैण्ड की राजधानी बैंकाक में आयोजित ओपेन यूथ एशियन कबड्डी चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक हासिल किया। उनका चयन गोवा में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में परफारमेंस के आधार पर किया गया था। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ।
सपा प्रवक्ता चैधरी बलराम यादव ने मुदित राघव को थाईलैण्ड में स्वर्ण पदक जीतकर लाना जिले की उपलब्धि बताते हुए कहा कि मुदित के प्रदर्शन ने जिले का मान-सम्मान पूरे विश्व में बढ़ाया है। ऐसे खिलाड़ियों को सम्मानित करके समाजवादी पार्टी अपने को गौरवान्वित महसूस कर रही है। इस अवसर पर चैधरी बलराम यादव, राम अचल यादव, श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, शैलेन्द्र यादव, रामभवन यादव, हामिद जाफर मीशम, रक्षाराम यादव, शमशेर यादव, संजीत सिंह, तालिब खान, शाहबाज खान लकी, सन्टी तिवारी, त्रिपुरारी कुमार, अनुराधा साहू, प्रदीप गुप्ता, दिनकर पाण्डेय, राजन मिश्रा, भोला पाण्डेय, वीरेन्द्र शुक्ला, बालकृष्ण मिश्रा, कमलेश तिवारी, जावेद अली, शंकरजीत यादव, प्रवीण कुमार, कमलेश पाण्डेय आदि लोग मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.