The news is by your side.

गठबंधन प्रत्याशी को महिला सेना ने सौंपा ज्ञापन

लोकतांत्रिक व्यवस्था में महिलाओं को और अधिकार देनेकी उठाई मांग

अयोध्या। महिलाओं की सुरक्षा शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों को लेकर महिला सेना ने लोकसभा चुनाव में विभिन्न दलों की प्रत्याशियों ज्ञापन देने के क्रम में आज गठबंधन के उम्मीदवार आनंद सेन यादव से मुलाकात कर उन्हें यह ज्ञापन सौंपा महिला सेना के अध्यक्ष भारती सिंह के नेतृत्व में महिलाओं के प्रति मंडल ने 54 लोकसभा फैजाबाद से सपा उम्मीदवार को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में महिलाओं को और अधिकार देने के साथ महिलाओं में जागरूकता के प्रति ज्यादा जोर देने की जरूर बताई है।
महिला सेना के अध्यक्ष भारती सिंह ने कहा कि महिलाओं के ऊपर जिस तरह से अपराध बढ़ रहे हैं वह चिंता का विषय है इस पर राजनीतिक दल जो उनके जनपद विधि और रोक लगाने की दिशा में आवश्यक काम करें श्री सिंह ने कहा कि हर ब्लॉक मुख्यालय पर महिला थाना स्थापित करने के साथ-साथ पुलिस में महिलाओं की पर्याप्त भर्ती होनी चाहिए उन्होंने कहा कि महिला हिंसा से जुड़े सभी मामलों की जांच की जिम्मेदारी महिला पुलिस अधिकारियों को ही मिलनी चाहिए। महिला सेना की अध्यक्ष भारती सिंह ने कहा कि महिलाओं के साथ साथ छोटे-छोटे बच्चों के पृथ्वी जिस तरीके से वारदातें बड़ी है यह गंभीर और चिंता का विषय है उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में बड़े पदों पर भी महिला अधिकारी की नियुक्ति होनी चाहिए तभी महिलाओं को न्याय मिलने में जल्दी और आसानी होगी उन्होंने उन्होंने इस बात पर अफसोस जाहिर किया इतने बड़े चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल है महिला सुरक्षा को मुद्दा नहीं बना रही है जबकि देश की आधी आबादी महिलाओं की है देश की राजनीति को दिशा और दशा तय करने की क्षमता रखने वाली महिलाएं आज राजनीतिक दलों के एजेंडे से गायब है । ज्ञापन देने वाले प्रमुख लोगों में डॉ प्रियंका त्रिपाठी ,कुमकुम , श्रीमती अनीता द्विवेदी सहित महिला सेना की कई कार्यकर्ता शामिल थी ।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.