The news is by your side.

भाकियू ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

 

फैजाबाद। भारतीय किसान यूनियन ने सदर तहसील के सामने तिकोनिया पार्क में प्रदर्शन कर सरकार विरोधी नारे लगाये और कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकालकर पहुंचे तथा सात सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।

Advertisements

भाकियू कि प्रमुख मांग में 10 वर्ष पुराने ट्रैक्टर व डीजल चालित इंजन पर लगे प्रतिबंध को तत्काल हटवाना शामिल है। किसान नेता घनश्याम वर्मा का कहना है कि 10 वर्ष में किसान ऋण की किश्त जमा नहीं कर पाता और एक किश्त सालभर में मात्र 250 घंटा ही चलाता है इसतरह 10 वर्ष में ट्रैक्टर पुराना नहीं होता। मांगपत्र में गन्ना मूल्य का भुगतान ब्याज सहित करने व अनपेड गन्ना मूल्य भुगतान किया जाना भी शामिल है। प्रदर्शन करने वालों में जिलाध्यक्ष सूर्यनाथ वर्मा, जगतपाल सिंह, राम उजागिर पटेल, ओम नारायण वर्मा, राम प्रताप गुप्ता, बाबूराम तिवारी, शोभाराम यादव, जगन्नाथ पटेल, रमापति, राजेश मिश्र, मो. इस्लाम, लक्ष्मी, देवी प्रसाद, गीता यादव, डा. मंगली, प्रतिमा पाण्डेय, रामावती आदि शामिल हैं।

Advertisements
इसे भी पढ़े  सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्म क्लाउड कंप्यूटिंग स्टोरेज से संचालित : गौरव सक्सेना

Comments are closed.