The news is by your side.

आईसीडीएस व स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ लेने से दूर होगा कुपोषणः डा.पी.के. गुप्ता

रुदौली। रुदौली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रागण मे शनिवार को आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग व यूपीटीएसयू द्वारा संयुक्त रुप से स्टाल लगाकर सुपोषण स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का उदघाटन अधीक्षक प्रमोद कुमार गुप्ता ने फीता कर किया। इस मौके पर श्री गुप्ता ने कहा कि यह मेले का कार्यक्रम न होकर एक जनआन्दोलन और सबको जागरुक करने का कार्यक्रम है जिसमे स्थानीय नेताओ, जनप्रतिनिधियो व जन जन का सहयोग जरुरी है जो आईसीडीएस व स्वास्थ्य विभाग की सेवाओ का लाभ जरुरत मन्दो को दिलाये जिससे देश से कुपोषण दूर हो सकता है। बाल विकास परियोजना अधिकारी रुदौली सिद्विधात्री पाण्डे ने इस सुपोषण मेले का आयोजन रुदौली ब्लाक सभी 27 उपकेन्द्रो पर स्वास्थ्य विभाग, यूपीटीएसयू व आंगनवाडी कार्यकत्रियो व मुख्य सेविकाओ द्वारा आज किया गया है । मेले मे लाडली दिवस के तहत किशोरी बालिकाओ को स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी गई, 6 माह के बच्चो का अन्न प्राशन किया गया । इस मौके पर डा. अन्जू जायसवाल, डा. मदनबरनवाल, पोषण सखी निधी सिंह, संदीप यादव, नीलम, मीनावती, मन्जू देवी, मिथलेश , अनीता,रंजना श्रीवास्तव, दुर्गेश दूबे सहित अन्य काफी लोग स्वास्थ्य व बाल विकास विभाग के मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.