The news is by your side.

मकर संक्रांति के दिन होगा बेगम अख्तर भारतीय संगीत कला अकादमी का शिलान्यास

  • अवध विवि पुरातन छात्र सभा परिसर में लगायेगी आई कैंप व रक्तदान शिविर

  • मीरा यादव को पुरातन छात्र सभा उपाध्यक्ष का दायित्व

फैजाबाद। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय छात्र सभा की बैठक कौटिल्य प्रशासनिक भवन सभाकक्ष में हुई। बैठक में विश्वविद्यालय में स्थापित हो रही बेगम अख्तर भारतीय संगीत कला अकादमी के शिलान्यास के संबंध में चर्चा हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित की मंशा के अनुरूप शिलान्यास कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का प्रयास किया जायेगा। पुरातन छात्र सभा ने परिसर में ही आई कैंप और रक्तदान शिविर लगाने का भी निर्णय लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पुरातन छात्र सभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने सदस्यों से सभा के नये सचिव डॉ. विनोद चौधरी का परिचय कराया और घोषणा किया कि प्रथम पुरातन छात्र समागम में पुरातन छात्रा मिथिलेश सिंह के द्वारा दिये गये सोलर प्लांट का उद्घाटन उन्हीं के द्वारा कराया जायेगा. इसी कार्यक्रम में पर्वतारोही पुरातन छात्रा अरुणिमा सिन्हा को भी आमंत्रित किया जायेगा। सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग वैश्य ने विश्वविद्यालय परिसर में आई कैम्प व रक्तदान शिविर लगाने के संबंध में प्रस्ताव दिया जिसे सभा ने इसे सर्वसम्मति से पास किया। बैठक में उपाध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से मीरा यादव के नाम पर मुहर लगाई गई। पुरातन छात्र सभा की इस महत्वपूर्ण बैठक निर्णय लिया गया कि सभा के विस्तार और प्रचार हेतु सभी विभागाध्यक्षों और विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेजों एक पत्र भेजकर उनके यहां से प्राप्त छात्रों की सूची उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध पत्र भेजा जाए।
ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय ने संगीत कला अकादमी के निर्माण का निर्णय लिया है जो मलिका-ए-गजल पद्मश्री पद्मभूषण बेगम अख्तर के नाम पर होगा। इस संगीत अकादमी की स्थापना के लिए 30 अक्टूबर को विश्वविद्यालय ने एक चैरिटी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जिसमें कुलपति ने संगीत अकादमी के शिलान्यास के लिए 14 जनवरी मकर संक्रांत का दिन तय किया है। विश्वविद्यालय पुरातन छात्र सभा ने अपने पुरातन छात्रों के लिए एक अतिथि गृह के निर्माण को भी शीघ्र पूरा करने का निर्णय लिया। पुरातन छात्र सभा की बैठक में कोषाध्यक्ष राजीव जायसवाल, इंदु भूषण पांडे, अरविंद सिंह, अनामिका पांडे, अखिल पांडे अनुज भज्जा, मुकेश, प्रशांत केसरवानी, रूपक श्रीवास्तव, अनुरोध श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.