-पीएम मोदी के उद्घाटन मौके पर मुस्तैद दिखे यूपीएसएसएफ के जवान
अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 30 दिसम्बर को महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का उद्घाटन किया गया इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के 06वीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल द्वारा महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा की सुरक्षा की जा रही है।
उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के जवानों द्वारा एयरपोर्ट में प्रवेश करने वाले यात्रियों तथा गैरकानूनी गतिविधियों की जानकारी अत्याधुनिक उपकरणों से की जा रही है इन जवानों को एयरपोर्ट ड्यूटी के संदर्भ में अपर पुलिस महानिदेशक एल वी एंटनी देव कुमार द्वारा ब्रीफिंग किया गया था इन जवानों को एयरपोर्ट पर तैनात होने से पहले 03 माह विशेष प्रशिक्षण दिया गया है इस प्रशिक्षण के दौरान सुरक्षा शाखा द्वारा सुरक्षा संबंधी उपकरणों का प्रशिक्षण दिया गया है व यूपी एटीएस द्वारा आधुनिक हथियारो का विशेष प्रशिक्षण दिया गया है तथा यूपीएसडीआरएफ द्वारा किसी भी आपदा से निपटने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है
इसके अतिरिक्त इन जवानों को एयरपोर्ट सुरक्षा संबंधी 05 दिवस इंडक्शन कोर्स, 14 दिवस का एवशेक बेसिक कोर्स, 05 दिवस का ऑन जॉब ट्रेनिंग, 05 दिवस का स्क्रीनर्स से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया है तथा 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए ये सभी जवान आतंकी खतरो, भीड़ भाड़ से निपटने के लिए पूर्ण सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी का संपादन कर रहे हैं महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट के उद्घाटन के दौरान उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक एल वी एंटनी देव कुमार, सेनानायक ओम प्रकाश यादव , 06वीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल के सेनानायक त्रिभुवन सिंह तथा उपसेनानायक अभय मिश्रा उपस्थित रहे। यह जानकारी मीडिया से प्रभारी विवेक श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल मुख्यालय लखनऊ द्वारा दी गई।