अयोध्या नयाघाट पुल से लगाई छलांग
फैजाबाद। अयोध्या नयाघाट पुल से सरयू नदी में कूदकर प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली। प्रमी युगल का शव मांझा के किनारे पुलिस ने बरामद किया।
सीओ अयोध्या राजीव कुमार साव ने बताया कि आधार कार्ड के आधार पर दोनों की शिनाख्त नरेन्द्र गुप्ता निवासी रानीपुर जनपद बस्ती और मधू गौतम निवासिनी रामघाट अयोध्या के रूप में हुई। उन्होंने यह भी बताया कि दो दिन पहले प्रेमी युगल सरयू नदी के तट पर टहल रहे थे तो गश्ती पीआरवी पुलिस ने उन्हें पकड़ा और पूंछताछ के लिए नयाघाट चैकी ले गये। पूंछताछ के दौरान दोनो ने बताया था कि वह नरेन्द्र गुप्ता और मधू गौतम है दो साल पहले उन्होंने लव मैरिज किया था। सीओ अयोध्या का कहना है कि दोनो का हाथ रूमाल से बंधा था परन्तु चोट का कोई निशान नहीं पाया गया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि किसी कारणवश दोनों ने नदी में कूदकर आत्महत्या किया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.