The news is by your side.

लायंस क्लब रूदौली ने आयोजित किया हेरिटेज वाक

रूदौली। रुदौली को स्वच्छ बनाने व अपनी पुरातन विरासत को सजोने के संकल्प के साथ एकता दिवस के अवसर पर लायन्स क्लब रुदौली के तत्वावधान में हेरिटज वॉक का आयोजन कर सैकड़ो की संख्या में रुदौली के दुधाधारी से शुरू की गई,और इमामबाड़ा, दरगाह शरीफ़ होते हुए हनुमान टीला मंदिर पर समाप्त हुई।इस दौरान डीएसएम लायन्स पब्लिक स्कूल के बच्चे भी इस वॉक में शामिल हुए।हेरिटेज वाक के समापन पर हनुमान टीले पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव,विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों को तिलक छोटी बच्ची कुलसुम द्वारा लगाकर किया गया। मुख्यातिथि विधायक राम चन्द्र यादव ने डॉ निहाल रजा द्वारा आयोजित हेरिटज वॉक के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके रुदौली को टूरिस्ट प्लेस पर लाने के प्रयास को पूर्ण गति देने का प्रयास करुंगा।मशहूर इतिहासकार डॉ योगेश प्रवीन ने कहा कि मैंने आज रुदौली की धरोहर को देखा है मैं रुदौली के ऐतिहासिक धरोहर पर किताब लिखूंगा और इसे विश्व पटल पर लाने का प्रयास करूंगा।इस दौरान रुदौली के दार्शनिक स्थल हमारी संस्कृति,हमारी विरासत पुस्तक का विमोचन इतिहासकार डॉ0 योगेश प्रवीन,विधायक राम चन्द्र यादव,पूर्व सांसद निर्मल खत्री द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।इस दौरान लखनऊ से आये अध्यात्म काउंसलर शोभित अग्रवाल ने उपस्थित लोगों को बताया कि
इंसानियत सबसे ऊंची चीज है।आपसी भाई चारा सबसे बड़ा है।हमे सबसे पहले अहंकार,लोभ,काम,मोह को छोड़कर इंसानियत को मानना है।उन्होंने उपस्थित लोगों को दो मिनट का एकाग्रता का योग भी कराया।पूर्व सांसद निर्मल खत्री ने डॉ0 निहाल रजा के ऐतिहासिक विरासत को संजोने के लिए किए जा रहे प्रयासों का बखान करते हुए कहा कि आपके माध्यम से मुझे भी रुदौली की ऐतिहासिक विरासत को जानने का अवसर मिला,इसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूँ।लखनऊ से आये शारिब रूदौलवी ने रुदौली की एकता मंदिर व मस्जिद का फर्क नही करती,यहाँ के लोगो को यह फख्र हासिल है कि यह आपसी एकता की नर्सरी है।नवाब मीर जाफर अब्दुल्लाह ने भी रुदौली की गंगा जमुना तहजीब की तारीफ़ करते हुए कहा कि पहले के लोग इतने मृदु भाषी थे कि पता ही नही लगता कौन किस मजहब से है।आशा करता हूं कि डॉ0 शारिब साहब राज्यपाल साहब से बात कर रुदौली को पर्यटन स्थल पर उभारने का प्रयास करेंगे।प्रवक्ता आशीष शर्मा ने डॉ0 निहाल रज़ा के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपने रुदौली में उस संस्कृति को बढ़ावा दिया है जिसमे कुलसुम तिलक करती है और राखी कौशल इमाम ज़ामिन बांधती है।आपके इस कार्य के लिए रुदौलीवासी हमेशा ऋणी रहेगे।
कार्यक्रम में लायन्स क्लब के गोद लिए गांधी बस्ती में नशा उन्मूलन में कार्य कर रही दो महिलाओं नीलम गौतम व महमूदा को सिलाई मशीन देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत मे विधायक रुदौली ने उपस्थित लोगों को एकता की शपथ दिलाई।
इस दौरान एसडीएम रुदौली टी पी वर्मा,डॉ0 शारिब रूदौलवी,प्रो खुर्शीद नोमानी,डॉ0 शमीम नोमानी,लायन डॉ0 एचएन सिंह,अयोध्या के नन्हे पुस्तक लेखक मृगेंद्र राज,अयोध्या की महारानी,अवध विश्व विद्यालय के इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ0 अजय प्रताप सिंह,लखनऊ लायन्स क्लब बरिसा की सदस्य फरजाना,रेहाना,ज़ीनत,तहसीलदार शिव प्रसाद,पालिकाध्यक्ष जब्बार अली,पूर्वपालिकाध्यक्ष अशोक कसौधन,आशीष शर्मा,महमूद सुहेल,डॉ0 शरीफ़, दुर्गेश श्रीवास्तव, लायन अनिल खरे,देवेंद्र अग्रवाल,इरफान खा, मिसम एडवोकेट,डॉ0 हरिश्चंद्र सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.