सोहावल-फैजाबाद। रौनाही थाना क्षेत्र के पूरे कीरत कांटा चैराहे के पास मंगलवार को झाड़ियों में मिला लावारिश नवजात बच्चे को कानूनी दांव पेच के चलते किसी माँ की गोद नसीब नहीं हो सकी। गुरुवार को एक एन जी ओ पानी चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया है।
पुलिस और ग्रमीणों की मदद से स्वास्थ्य लाभ के लिए सी एच सी सोहावल में भर्ती कराये गये लावारिश नवजात बच्चे को प्रशासन ३६ घण्टे बाद भी किसी माँ की गोद नही दिला पाया। कानूनी दांव पेंच के तहत कोरम पूरा कर जिले की पानी चाइल्ड लाइन संस्था ने बच्चे को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया है। संस्था की सदस्य परवीन बानो व सहायक अभिषेक यादव ने बताया कि जिला प्रोबेशनल अधिकारी के आदेश पर संस्था ने नवजात बच्चे को सुपुर्दगी में लिया है।जिसकी देख रेख बाल कल्याण समिति की देख रेख में होगा।पूछे जाने पर सी एच सी प्रभारी ए के सिंह ने बताया दो दिन के भीतर बच्चे को गोद लेने के लिए कई लोग आए लेकिन कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाये थे।जिला प्रोबेशनल अधिकारी के निर्देश पर पानी चाइल्ड संस्थान के सुपर्द कर दिया गया है।
Prev Post
Next Post
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.