The news is by your side.

शिक्षा के साथ खेलकूद विकास का है अंग: प्रो. मनोज दीक्षित

 

कुलपति ने किया कबड्डी लीग का शुभारम्भ

सोहावल-फैजाबाद। हम से न लो पंगा ओमन कबड्डी लीग २०१८ के तहत पिलखावां के  मजरे बंधुवापुर में आयोजित खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के बाद बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए विश्व विद्यालय के कुलपति डॉक्टर मनोज कुमार दीक्षित ने कहा बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षा के साथ ही खेल कूद भी एक प्रमुख अंग है।लेकिन खेल और खेल भावना का ध्यान रखना बहुत जरूरी है ।

Advertisements

सोमवार को एक निजी संस्था के बैनर तले राम लखन पटेल महाविद्यालय में आयोजित इस कबड्डी प्रतियोगिता में लगभग एक दर्जन टीमों ने हिस्सा लिया।उदघाटन प्रतियोगिता में डाभसेमर मसौधा व पटेल स्मारक वरवा के बीच खेला गया।इससे पूर्व प्रोफेसर दीक्षित ने खेल आयोजको के साथ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण किया। खिलाड़ियों से परिचय कर मार्च पास में हिस्सा लिया।भाग लेने वाली अन्य टीमों में राम लखन स्प्रोटिंग क्लब,प्राथमिक विद्यालय अरुकुना प्रथम एवं द्वितीय कबड्डी क्लब डाभसेमर, पटेल स्मारक जूनियर हाईस्कूल बरवा, राम लखन स्प्रोटिंग क्लब सीनियर की महिला कबड्डी टीम शामिल रही।आयोजक महाविद्यालय के प्रबंधक शत्रोहन वर्मा ने माल्यापर्ण व स्म्रति चिन्ह देकर अतिथियों का स्वागत किया।मौजूद अन्य लोगों में देवराज वर्मा, जगजीवन पटेल, शिवचरन वर्मा, हरिनाथ पाण्डेय, राजकरन शुक्ला, सुधीर सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में इलाकाई विद्यालयों के छात्राएं व अध्यापक प्रबन्धक सहित बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।

Advertisements
इसे भी पढ़े  प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद पहले राम जन्मोत्सव में दिखा भक्तों का उत्साह

Comments are closed.