The news is by your side.

खसरा रूबेला वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित : नीलम यादव

जयपुरिया स्कूल में बच्चों को लगाया गया टीका

अयोध्या। खसरा रूबेला वैक्सीन/टीका पूर्णरूप से सुरक्षित है, इसका प्रमाण सेठ जयपुरिया स्कूल में डब्लूएचओ डॉ0 नीरज सिंह ने अपने 06 वर्ष के बच्चें संकल्प सिंह, जिला अस्पताल के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 आर0के0 देव ने अपने 03 वर्ष के पुत्र कार्तिकेय कुमार देव तथा प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी सोहावल सियाराम वर्मा ने अपने बच्चें दिव्यांश वर्मा का सबसे पहले खसरा रूबेला का टीका लगवाया।
उक्त जानकारी देते हुये अयोध्या विधानसभा के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने आगे कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री का प्रयास है कि प्रदेश एवं भारत के बच्चों का रोग प्रतिरोधक बढ़ाने के साथ एवं खसरा रूबेला जैसी जानलेवा बीमारी से मुक्ति मिले। जनपद अयोध्या में 9 लाख 44 हजार 845 बच्चों का टीकाकरण कर उन्हे सुरक्षित किया जाना है जबकि प्रदेश भर में 9 करोड़ बच्चों का टीकाकरण होना है। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने जनपद के सभी माता-पिता एवं अभिभावक से अपील की है कि वे अपने 9 माह से 15 वर्ष तक बच्चों का टीकाकरण कराकर उनका जीवन सुरक्षित करें, टीकाकरण अभियान 5 सप्ताह तक चलेगा। इस अवसर पर डब्लू0एच0ओ0 रीजनल कोडीनेटर सतीश यादव व डी0एम0सी0 नीलम यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है, आप सभी भय मुक्त होकर अपने बच्चों को टीका लगवायें। इस अवसर पर लायन्स क्लब रूदौली के अध्यक्ष व समाजसेवी डॉ0 निहाल रजा ने कहा कि यदि 9 माह से 15 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को खसरा रूबेला टीकाकरण हम नही कराते है तो हमे यह कहने का बिल्कुल हक नही है कि हम अपने बच्चो के शुभ चिन्तक हैं। देश एवं प्रदेश की सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है, गरीब लोगो का परिवार सहित 05 लाख रू0 का स्वास्थ्य बीमा कार्ड प्रदान कर सर्वोपरि एवं कल्याणकारी कार्य किया है, जिसकी जितनी सराहना की जाये वह कम होगा। टीकाकरण शुभारम्भ के पश्चात् स्कूल के सभी बच्चो का टीकाकरण किया गया। खसरा रूबेला टीकाकरण की शुरूआत सेठ जयपुरिया स्कूल में विधायक अयोध्या वेद गुप्ता ने की। इस अवसर पर सीएमओ अशोक कुमार गुप्ता, यूनीसेफ के रीजनल कोडीनेटर सतीश यादव, डी0एम0सी0 नीलम यादव, डब्लू0एच0ओ0 के एस0एम0ओ0 डॉ0 नीरज सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 आर0के0 देव, मेडिकल आफीसर मसौधा डॉ0 अन्सार अली, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ0 एम0ए0 खान, फालेरिया नियन्त्रण अधिकारी डॉ0 डी0के0 श्रीवास्तव, डी0सी0पी0एम0 अमित कुमार, प्रधानाचार्य अनिल कुमार, एम0बी0 यू0एन0डी0पी0 कौशलेन्द्र सिंह स्कूल एवं स्कूल उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.