The news is by your side.

जस्ट डॉयल कंपनी ने इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों का लिया साक्षात्कार

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अयोध्या के इंजीनियरिंग विभाग में मंगलवार को प्लेसमेन्ट ड्राईव के अन्तर्गत जस्ट डॉयल कंपनी द्वारा 3.5 लाख के पैकेज पर संस्थान के छात्र-छात्राओं के लिए ग्रुप डिसक्शन एवं पर्सनल इंटरव्यू कर अंतिम चयन प्रक्रिया पूर्ण की गयी। विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग प्लेसमेंट की कोऑर्डिनेटर डॉ0 गीतिका श्रीवास्तव ने बताया कि जस्ट डायल कंपनी की एच0आर0 सुरभि जायसवाल ने दस सदस्यीय टीम के साथ संस्थान के कल्पना चावला सभागार में सुबह से ही चयन प्रक्रिया का कार्य प्रारम्भ किया गया।
इंजीनियरिंग विभाग के ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ0 ब्रजेश भारद्वाज ने बताया कि इंटरव्यू में 140 स्टूडेंट बी-टेक अंतिम वर्ष के और 23 स्टूडेंट एमसीए एवं बीबीए के 10, के साथ बीसीए के 6, एमबीए के 15 स्टूडेंट सहित कुल 194 स्टूडेंट्स ने इंटरव्यू में प्रतिभाग करने के लिए नामांकन कराया। ट्रेनिंग प्लेसमेंट डिप्टी इं. शाम्भवी शुक्ला ने बताया कि 194 स्टूडेंट्स में कुल 116 स्टूडेंट्स ग्रुप डिस्कशन हेतु अर्ह पाये गये इसमें से कुल 53 स्टूडेंटस पर्सनल इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किये गये। संस्थान के डॉ0 अतुल सेन ने बताया कि कंपनी के एच0 आर0 सुरभि जायसवाल आईईटी के छात्र-छात्राओ के स्किल एवं विषय से बहुत प्रभावित हुई और कल घोषित होने वाले परिणाम में अधिकतम छात्र-छात्राओ के चयनित होने की बात कही ।
संस्थान के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र ने विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कुलपति के दिशा निर्देश तथा प्रयास से आईईटी में अधिकतम छात्रों के प्लेसमेंट तथा उनके हो रहे तकनीकी विकास एवं उन्नत तकनीकी का परिणाम है। संस्थान के छात्र-छात्राओ के प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए स्टूडेंट एक्टिविटी को ऑर्डिनेटर इं. समृध्दि सिंह ने कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित, प्रतिकुलपति आचार्य सच्चिदानंद शुक्ला, निदेशक रमापति मिश्र तथा विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर डॉ0 गीतिका श्रीवास्तव के प्रति आभार व्यक्त किया । इस अवसर डॉ0 सुधीर श्रीवास्तव, डॉ0 मनीष सिंह, डॉ0 प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ0 महिमा चैधरी, डॉ0 वंदिता पाण्डेय, डॉ0 राकेश, इं0 जैनेन्द्र, इं0 पीयूष राय, इं0 शोभित इं0 शाम्भवी, इं0 श्वेता, इं.0मनीषा, इं0 कृति, इं0 आशुतोष, डॉ0 अतुल सेन, इं0 दिलीप, इं0 समरेन्द्र, इं0 अंकित, डॉ0 ब्रजेश इं0 चन्दन, डॉ0 रवि प्रकाश, इं0 सुप्रिया, इं0 रजनी, इ0 प्रवीन इं0 अवधेश मौर्या, इं0 रजनीश, इं0 अनुराग, इं0 नितेश दीक्षित, इं0 अभिनव, इं0 गया प्रसाद, इं0 चन्दन अरोडा, इ0 उमेश एवं समस्त संस्थान के शिक्षक सहित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.