The news is by your side.

जश्ने आजादी पर झूम कर लहराया तिरंगा

स्वतंत्रता दिवस पर हुए विविध आयोजन

फैजाबाद। जश्ने आजादी पर झूमकर तिरंगा ध्वज लहराया इस मौके पर सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर विविध आयोजन किये गये। जहां सरकारी संस्थाओं में ध्वजारोहण के बाद स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया वहीं स्कूल कालेजों में देश भक्ति से ओत प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी डा. अनिल कुमार, मण्डलायुक्त कार्यालय में आयुक्त मनोज मिश्र, पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. मनोज कुमार ने जहां ध्वजारोहण किया वहीं विभागीय कार्यालयों में विभागाध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय घ्वज फहरया गया। इसके अलावां राष्ट्रगान का संवेत पाठ कर राष्ट्र को नमन किया गया।
जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने कलेक्ट्रेट में झण्डारोहण के पश्चात् कलेक्ट्रेट व स्वतन्त्रता सेनानी भवन के परिसर में स्थापित स्वतन्त्रता सेनानियों के मूर्ति पर तथा डा0 भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। तद्पश्चात् कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित सभा में स्वतन्त्रता सेनानियों के परिवार को अंग वस्त्र व माला पहनाकर उनका यथोचित सम्मान किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हमेें आजादी बड़े बलिदान के पश्चात् मिली है, स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान अंग्रेजो द्वारा दी गई पीढ़ा को याद करके हम सभी सीहर उठते हैं। तो उन परिवारों का क्या हाल होगा जो स्वंतन्त्रता संग्राम में अपनी अहम भूमिका अदा किये हैं। इस अवसर फैजाबाद के अमर स्वतन्त्रता सेनानियों की गौरव गाथा का बीमोचन करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को यह पुस्तिका बताएगी कि आजादी हमें कितने कठिनाईयों एवं कांटे भरे रास्ते को पार करने के पश्चात् मिली है। उन्होनें कहा कि स्वतन्त्रता सेनानियों के अदम साहस व उनके बलिदान को कभी भुला नही जा सकेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर विन्ध्यवासिनी राय ने अपने उद्बोधन मे कहा कि अभी पिछले दिनो हम लोगो ने कुछ लोगो को कानून व्यवस्था की दृष्टिकोण गिरफ्तारी कराई थी और गिरफ्तारी के दौरान एक व्यक्ति ने कहा कि अरे एडीएम साहब गिरफ्तारी तो कर ही रहे कम से कम एक बोतल पानी तो पिला दीजिए, यह है आजादी, क्या अंग्रेजो के समय में कोई गिरफ्तार व्यक्ति खुलकर पानी की मांग कर सकता था। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मदन चन्द दुबे सहित कई अधिकारियों ने स्वतन्त्रता संग्राम की गौरव गाथा का संक्षिप्त व्याख्यान प्रस्तुत किया। सभा के पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण किया गया। तद्पश्चात् सोहावल के समदा झील के आस-पास बड़े पैमाने पर वृक्षोरोपण कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण कराया।

Advertisements

डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में 72वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने कहा कि हम वैसे तो 1947 में राजनीतिक रूप से स्वतंत्र हो गये मगर कई मायनों में हमें स्वतन्त्रता नहीं मिली। प्रो0 दीक्षित ने कहा कि आजादी से पहले भारत वर्ष में पाॅच लाख से अधिक गुरूकुल थे और शिक्षा का दर 56 प्रतिशत था, परन्तु अंग्रेजों द्वारा लादी गई मैकाले पद्वति ने शिक्षा के स्तर में आमूलचूल गिरावट पैदा की है। हमें पुनः गुरूकुल की स्थापना कर अपनी परम्परागत एवं आधुनिक शिक्षा को जोड़कर देश का विकास करना है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की छात्राओं एवं भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के लखनऊ स्थित रीजनल आउटरीच ब्यूरो के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक एवं लोक गीतों की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित एवं शिक्षकों द्वारा कुलपति जी के नेतृत्व में बृहद वृक्षारोपण के कार्यक्रम में पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर चीफ प्राक्टर प्रो0 आर0 एन0 राय, परीक्षा नियंत्रक प्रो0 एम0 पी0 सिंह0, प्रो0 अजय प्रताप सिंह मीडिया प्रभारी प्रो0 के0 के0 वर्मा, प्रो0 राम लखन सिंह, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 एस0 एस0 मिश्रा, डाॅ0 फारूख जमाल, डाॅ0 आर0 के0 सिंह, उपकुलसचिव विनय कुमार सिंह, उमानाथ, डाॅ0 दीपशिखा चैधरी, डाॅ0 गीतिका श्रीवास्तव, डाॅ0 नरेश चैधरी, डाॅ0 विनोद श्रीवास्तव, ई0 आर0 के0 सिंह के साथ विशेष रूप से रीजनल आउटरीच ब्यूरो के महानिदेशक अरिमर्दन सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रसार अधिकारी जय सिंह, एवं डाॅ0 संतोष आशीष, डाॅ0 राजेश कुशवाहा, डाॅ0 अनिल विश्वा, डाॅ0 राज नारायण पाण्डेय, डाॅ0 विजेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 विनोद कुमार चैधरी, डाॅ0 राजेश सिंह, अनूप सिंह, अरूण प्रताप सिंह के साथ बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कांग्रेस पार्टी कार्यालय कमल नेहरू भवन रिकाबगंज में 72वां स्वतंत्रता दिवस उपरोक्त कार्यक्रम अनुसार मनाया गया। सर्वप्रथम पूरे विधि विधान पूर्वक ध्वजारोहण जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ने किया इसके उपरांत देश की आजादी पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ग्रेस कमेटी के सदस्य देश सचिव राजेंन्द्र प्रताप सिंह व संचालन प्रदेश सचिव सुनील पाठक ने किया। कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ के अनुसार गोष्ठी को प्रमुख रूप से अभा कांग्रेस के सदस्य प्रदेश सचिव राजेन्द्र प्रताप सिंहएजिला अध्यक्ष रामदास वर्मा, प्रदेश सचिव सुनील पाठक, पीसीसी सदय बृजेश सिंह चैहान अनुसूचित विभाग के रामकरन कोरी, ओम प्रकाश पाठक, सुरेंद्र प्रताप सिंह आदि ने संबोधित किया। उक्त अवसर पर वरिष्ठ नेता शकील अहमदएअसद अहमद अंसारी, बसंत मिश्रा, फ्लावर नकवी, मुस्लिम शेख, मोहम्मद इश्तियाक सलमानी ताज मोहम्मद, छंगा लाल सोनकर, वीरेंद्र सैनी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  प्रधान संघ के जिला महासचिव व कई ग्राम प्रधानों ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता

स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा द्वारा आयोजित पौध रोपण का कार्यक्रम सेक्टर, बूथ व जिला स्तर पर चलाया गया। सांसद लल्लू सिंह ने नगर के पहेलवान वीर बाबा मंदिर पर वृक्षारोपण किया। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने नगर निगम के सामने पार्क में पौधा लगाया। वहीं विधायकों ने अपनी विधानसभाओं में पौधों को रोपित किया। जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल की अगुवाई में गांधी पार्क में 21 वृक्ष लगाये गये। इ0 रणवीर सिंह ने माना बूथ पर भाजपा नेता कर्मवीर सिंह ने बनवीरपुर बूथ पर 11 पौधों का रोपण किया। सरकारी सभा के सभापति अंकुर सिंह व इन्द्रभान सिंह ने उपआयुक्त सहकारिता सतीश चंद मिश्र के साथ वृक्ष लगाया। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ व हरा भरा रखने के लिए वृक्ष होनो अति आवश्यक है। वृक्षों से निकली जीवनदायिनी वायु से पृथ्वी पर सभी प्राणियों को जीवन ज्योति प्राप्त होती है। देश को खुशहाल बनाने के लिए इसको हरा भरा बनाना भी अति आवश्यक है। सभी को अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए। गांधी पार्क में प्रमुख रुप से पौधे रोपित करने वालों में ओम प्रकाश सिंह, संजीव सिंह, राधेश्याम त्यागी, अमीरचंद जायसवाल, सत्य प्रकाश सिंह, जीशान मेंहदी, नंदन तिवारी, किशन मौर्या, दिनेश जायसवाल, राजीव शुक्ला, शिवम शुक्ला डा अनिल सिंह, नरेश गुप्ता, दिवाकर सिंह, राजेश मौजूद रहे।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कचहरी के पास स्थित शहीद उद्यान पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्वेता सिंह ने शहीदों के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया इस मौके पर जिलाधिकारी ज्ंजं अनिल कुमार एडीएम सिटी विंध्यवासिनी राय जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विमल कुमार सिंह राजू जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी एस के कुसुम वाल ठेकेदार विनोद सिंह ओमप्रकाश मिश्रा रामसुख के अलावा जिला पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे इसी क्रम में जिला सहकारी बैंक में सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर सचिव दिवाकर सिंह शाखा मैनेजर सुधीर सिंह आदि बैंक कर्मी मौजूद रहे इसी कड़ी में क्षेत्रीय वन अधिकारी फैजाबाद कार्यालय पर डिप्टी रेंजर विक्रमाजीत ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर अभिषेक राय सोमेश चैधरी दुर्गा प्रसाद पन्नालाल उदय उमाकांत आदि कर्मचारी शामिल रहे। झंडारोहण के क्रम में ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एंप्लाइज एसोसिएशन के शाखा कार्यालय पर शाखा मंत्री दिनेश कुमार ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर शाखा अध्यक्ष चंद्रभान राम अवध बृजेश कुमार आदि कर्मचारी शामिल रहे इसी कड़ी में अमर शहीद अशफाक उल्ला मेमोरियल नेशनल इंटर कॉलेज दरगाही नगर खोजनपुर में कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद सुफियान ने झंडा फहराया ध्वजारोहण के दौरान कॉलेज के टीचर पवन जावेद जेबुन्निसा प्रभात के अलावा बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र छात्राएं मौजूद रहे वहीं दूसरी तरफ दरगाही नगर में ही स्थित मदरसा तबलीमूल इस्लाम में प्रधानाचार्य जावेद ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  नव्य राम मन्दिर में मना श्रीरामलला का भव्य जन्मोत्सव, सूर्य की किरणों से हुआ तिलक

रामनगर स्थित बचपन अ प्ले स्कूल में समिति के अध्यक्ष गिरधारी चावला, सुरेश पंजवानी, ओम प्रकाश अन्दानी, मोहन मंध्याण, सत्य प्रकाश राजपाल, कमलेश, नरेन्द्र क्षेत्रपाल, आदि ने मिलकर घ्वजारोहण किया। काय्रक्रम का संचालन गंजन मध्यान, व सीमा आहूजा ने किया। इस मौके पर गुरमीत कौर, सपाना लखमानी, सीमा आहूजा, स्नोवर गुप्ता, आशीष कौर, एकता गर्ग सभी अध्यापिकाओं ने योगदान किया।

विन्सेन्ट ज्योति जूनियर हाईस्कूल नैयर कालोनी में विद्यालय की प्रबधिका श्रीमती मंजू सिंह एवं संरक्षक प्रो. केएम सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अवधेश गुप्ता एवं श्रीमती सुधा खरे, समस्त अध्यापिका कुसुम, सायरा, नविता, रितु, श्वेता, अंजली, रूपानी, अंजुल, शीतल, सोनी, प्रतिभा, सबा, लक्ष्मी, काजल, मोनिका, साथ ही समस्त बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम का शुभारम्भ विशिष्ट अतिथि एनडी विवि के के.एम. सिंह, अजीत वंश, भाजपा नेता सुनील सिंह विद्याथी ने दीप प्रज्जवलित करके किया। प्रधानाचार्य अवधेश गुप्ता ने इस अवसर अपने विचार व्यक्त किए।
एमबी पब्लिक संत नगर रायबरेली रोड पर 15 अगस्त धूमधाम से मनाया गया। सुबह झंडारोहण स्कूल प्रबन्धक समिति की तरफ रामस्वरुप ने किया। स्कूली बच्चां द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीतों की मधुर प्रस्तुति करके पूरे परिवेश को देशभक्तिमय कर दिया। समारोह के दौरान टापर छात्र छात्राओं को स्कूल की तरफ से सम्मानित किया गया। प्रबन्धक लालमणि ने कहा कि शिक्षा जगत को बढ़ावा देना हमारा प्रथम उद्देश्य। हर घर का बच्चा पढ़कर आगे बढ़े और शिक्षा के महत्व को समझे। इस दौरान सब पढ़े सब बढ़े के नारे का उद्घोष भी किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य उर्मिला सिंह, मीनू सिंह, प्रीति सिंह, उमापति पाठक, आशीष श्रीवास्तव, श्रेया तिवारी, सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे। वहीं आनंद विहार कालोनी आचार्य नगर मे महादेव पब्लिक स्कूल में भी स्कूल के प्रबन्धक ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने झंडारोहण किया। यहां सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंकित प्रताप, गीता श्रीवास्तव, माध्ुरी यादव, प्रीति यादव मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला का पहला जन्मोत्सव होगा बेहद खास और आकर्षक

आजादी की 72वीं वर्षगांठ पर सोशल एक्शन फॉर प्रोग्रेसिव नेशन फाउंडेशन (सपना फाउंडेशन संस्था) ने स्थानीय स्काउट भवन प्रांगण में वृक्षारोपण कर पर्यावरण जागरूकता एवं संरक्षण  दिया। इस मौके पर सदस्यों ने बढ़ते हुए तापमान पर चिन्ता व्यक्त की और  वैश्विक स्तर पर जलवायु परिवर्तन पर अपने विकजर रखे।  वृक्षों पर आधारित जानकारी ग्रहण करने के बाद सदस्यों ने प्रांगण में आम,नीम,पाकड़, कदम्ब, चितवन  आदि पौधों को लगा कर वृक्षारोपण के प्रति अपना योगदान प्रदान किया । इस मौके पर गौरव सिंह, लवकुश शर्मा, अमित मौर्या ,विनोद शर्मा ,शिवांगी, जितेंद्र कुमार, बृजेन्द्र कुमार दूबे आदि मौजूद रहे

Advertisements

Comments are closed.